Raebareli News : दीवान का घूस लेते वीडियो वायरल, हो-हल्ले के बाद विभाग ने लिया ये एक्शन...

दीवान का घूस लेते वीडियो वायरल, हो-हल्ले के बाद विभाग ने लिया ये एक्शन...
UPT | वायरल वीडियो में रिश्वत लेता दीवान।

Nov 18, 2024 15:37

रायबरेली में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि यह रिश्वत का रुपया है। जो तीन हजार रुपये है। वीडियो में कहा जा रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट है। मामला...

Nov 18, 2024 15:37

Raebareli News : रायबरेली में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी रुपये लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया गया है कि यह रिश्वत का रुपया है। जो तीन हजार रुपये है। वीडियो में कहा जा रहा है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट है। मामला डलमऊ कोतवाली का बताया जा रहा है। 

ये है पूरा मामला
वायरल वीडियो को यूपी कांग्रेस ने भी अपने ऑफिशियल एक्स पर पर लिखा है। कहा गया कि रायबरेली में एक सिपाही की खुलेआम जब गर्म कर रहे हैं। 3000 रुपये लेने के बाद भी उनका पेट नहीं भरा है। उनका कहना है कि इसमें कोतवाल साहब का भी कट शामिल है। कोतवाल साहब कह सकते हैं कि एसपी साहब का भी हिस्सा है। एसपी साहब अपने ऊपर वाले का भी नाम बता देंगे। यानी यह पूरी चेन बनी हुई है। हर चौकी से थाने को, थाने से जिले को और जिले से प्रदेश को हिस्सा आना चाहिए। चाहे जनता को न्याय मिले या ना मिले। पब्लिक का कोई काम हो या ना हो, क्योंकि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार ही सदाचार है।

मुख्य आरक्षी सस्पेंड
इस मामले में रायबरेली पुलिस की तरफ से कहा गया कि प्रकरण के संबंध में वायरल वीडियो में दिख रहे मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव को 30 अक्टूबर 2024 को निलंबित कर दिया गया है। वह थाना डलमऊ में तैनात थे। वायरल वीडियो में अन्य आरोपी की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन द्वारा की जा रही है।

Also Read

अस्पताल कर्मचारियों ने सीखा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर

18 Nov 2024 10:50 PM

लखनऊ केजीएमयू में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण सत्र : अस्पताल कर्मचारियों ने सीखा आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर

नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण कुमावत ने बताया कि केजीएमयू में समय-समय पर अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह प्रशिक्षण सभी कर्मचारियों, चाहे वे उच्च पदस्थ अधिकारी हों या निचले स्तर के कर्मचारी, सभी के लिए अनिवार्य है। और पढ़ें