Raebareli News : गांव के दबंगों ने गरीब युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पिता ने बताई पूरी कहानी...

गांव के दबंगों ने गरीब युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पिता ने बताई पूरी कहानी...
UPT | युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन।

Jan 02, 2025 13:37

मामूली बात पर बेख़ौफ दबंगों ने एक युवक को इतना मारा कि गरीब परिवार के घर का चिराग बुझ गया। लगभग दो हफ्ते उपचार के बाद नए साल के दिन युवक का मृत शरीर जब घर आया तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के...

Jan 02, 2025 13:37

Raebareli News : मामूली बात पर बेख़ौफ दबंगों ने एक युवक को इतना मारा कि गरीब परिवार के घर का चिराग बुझ गया। लगभग दो हफ्ते उपचार के बाद नए साल के दिन युवक का मृत शरीर जब घर आया तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की बात कही है। युवक की हत्या आरोपी फरार हैं। 

क्या है पूरा मामला
मामला थाना सरेनी के गांव नवल का पुरवा का है। 14 दिसम्बर की रात को 28 साल का विनय यादव अपने घर जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। इसी बात को लेकर युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बुरी तरह घायल विनय घर आया और बेहोश हो गया। उपचार के लिये परिजन उसे लेकर नजदीक के सरकारी अस्पताल दौड़े। जहां उसे पहले रायबरेली और बाद में एम्स रेफर कर दिया गया। जहां पर लगभग दो हफ्ते से भर्ती विनय की एक जनवरी को मौत हो गई। 

पूर्व प्रधान के बेटे हैं आरोपी
मृतक के पिता नन्हू यादव ने बताया कि उनके लड़के को बाजार से वापस आते हुए लाठी डंडों से पीटा गया था। बुरी तरह मार खाया उनका बेटा घर आकर बेहोश हो गया। उसके बाद वह उसे उपचार के लिए लालगंज ले गए। वहां से उसे रायबरेली रेफर किया गया। जब रायबरेली जिला अस्पताल में बेटे को उपचार नहीं मिला तो वह उसे एम्स ले गए। आज हमने अपने बच्चे को खो दिया। गांव के पूर्व प्रधान राम शंकर यादव के बेटे आशु, बबलू व फुत्तर ने मिलकर उनके बेटे को मारा है। हम शिकायत लेकर चौकी गए थे। वहां पर कहा गया कि शिकायत पत्र देकर जाइये और अपने बच्चे का इलाज कराइये। इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमारी मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दी जाए।

क्या कहती है पुलिस
इस मामले में थाना सरेनी के थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

Also Read

अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

6 Jan 2025 10:32 PM

लखीमपुर खीरी पुलिस की पिटाई से युवक की मौत! : अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें