सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के रहने वाले एक मुनीम की बाइक से भी टक्कर के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो…
Raebareli News : सड़क दुर्घटना में एक की हुई मौत, दूसरा हुआ घायल
Apr 02, 2024 18:02
Apr 02, 2024 18:02
उधर घायल बाइक चालक को सीएचसी लालगंज भेजा गया है। सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के रहने वाले रामू त्रिवेदी उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर त्रिवेदी एक भट्ठे में मुनीम है ।
बाइक की टक्कर होने से दोनों हुए घायल
बीती रात करीब दस बजे वह भट्ठे से काम निपटाकर साइकिल से घर जा रहे थे लेकिन जैसे ही पूरे पांडे भोजपुर मार्ग के भट्टे से आगे शिव मंदिर के पहले पहुंचे तो सामने से आ रहे हैं धीरज कुमार पुत्र बुद्धि लाल निवासी नरेंद्रपुर की बाइक से टक्कर हो गई। इससे दोनों घायल हो गए। ग्रामीण दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां के चिकित्सक शुभम सिंह ने रामू का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
ग्राम प्रधान पुतानी साहू ने बताया कि जहां इलाज के दौरान रात करीब एक बजे रामू की मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। घटना से मृतक की पत्नी वंदनाबेटी तनु 15 वर्ष मन्नू 12 वर्ष व बेटा शिवा 10 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर धीरज का सीएचसी लालगंज में इलाज चल रहा है । इस संबंध में कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा ।
Also Read
14 Sep 2024 05:08 PM
यूपी में प्री-प्राइमरी स्कूलों में अब बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 9900 स्कूलों को करीब आठ करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया है। और पढ़ें