रायबरेली में नोटबंदी जैसी स्थिति : आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बैंक के बाहर जागकर बिता रहे रात

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए बैंक के बाहर जागकर बिता रहे रात
UPT | आधार कार्ड बनवाने के लिए रात भर जागते लोग।

Jul 31, 2024 00:53

रायबरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित आधार केंद्र पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक आने वाले लोगों को रात भर जागकर गुजारनी पड़ रही है।

Jul 31, 2024 00:53

Raebareli News : आपको नोटबंदी का वह दौर तो याद ही होगा जब अलसुबह एटीएम के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती थीं। लोग अपनी नींद खराब कर नए जारी नोटों के लिए लाइन में लग जाते थे। रायबरेली जिले में भी आधार कार्ड बनवाने को लेकर यही स्थिति पैदा हो गई है। जिले भर के विभिन्न बैंकों में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का काम चल रहा है।

उमस भरी गर्मी में बैंक के बाहर जागकर बिता रहे रात
ऊंचाहार नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा में भी यह कार्य चल रहा है। लेकिन आधार कार्ड बनवाने व अपडेट के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में बैंक के बाहर यह लोग जागकर रात बिता रहे हैं ताकि सुबह बैंक खुलते ही इनका नम्बर आ सके। इस समस्या को दूर करने को लेकर की गई शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है। आधार कार्ड अपडेट कराने आने वाले लोग अपने बच्चों को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने रात बिताने के लिए मजबूर हैं। लेकिन न तो यहां पर सुरक्षा के इंतजाम है और न ही पुलिस प्रशासन ही मौजूद है। 

जब से सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए आधार कार्ड अपडेट करवाने के नए नियम जारी किए हैं, तब से लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर कोई आधार कार्ड सेंटर के बाहर लाइन में खड़ा नजर आ रहा है। सरकार ने आदेश तो जारी कर दिए हैं, लेकिन जिला प्रशासन ने उपभोक्ताओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की है।

रातभर लाइन में लगने के बाद भी नहीं आ रहा नंबर
ऊंचाहार के डाकघर और बीआरसी में आधार कार्ड अपडेट 2 बजे के बाद होता है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में 35 लोगों से ज्यादा का नहीं होता। ऊंचाहार में स्थित बैंक के बाहर महिलाएं व बच्चे और पुरुष रात बिताने के लिए इसलिए मजबूर हैं कि उनका नंबर सुबह समय से आ जाये। जब इनसे बात की गई तो इन लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से यह दिक्कत आ रही है, लेकिन नम्बर नहीं आता, और यहां पर आधार कार्ड अपडेट करने वाले ऑपरेटर का कहना है कि 35 से ज्यादा लोगों का आधार नहीं बनेगा। 

पांच दिनों से चक्कर काट रही महिला, कोई सुनने को तैयार नहीं
आधार कार्ड अपडेट कराने आने वाली प्रतापगढ़ जिले के सुंदरई गांव की रहने वाली राजकुमारी नाम की महिला ने बताया कि बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए पांच दिनों से चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

उप जिलाधिकारी को फिलहाल नहीं मिला शिकायती पत्र
उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने इस मामले में कहा कि फिलहाल उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। लेकिन मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मुझे मिली है कि बैंक व अन्य जगहों पर आधार कार्ड बनाने को लेकर समस्या आ रही है। मैं इस संबंध में जानकारी पता करके आवश्यक कार्रवाई करता हूं।

Also Read

अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

6 Jan 2025 10:32 PM

लखीमपुर खीरी पुलिस की पिटाई से युवक की मौत! : अवैध शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तारी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल...

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मझगई क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव में एक युवक की पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो जाने का मामला सामने आया है। और पढ़ें