जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। विवाद के दौरान दो लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया...
रायबरेली में जमीनी विवाद के चलते विवाद : दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल
Oct 30, 2024 22:07
Oct 30, 2024 22:07
चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैदपुर गांव का है। यहां प्रधान प्रतिनिधि और विपक्षियों के बीच जमीनी विवाद के चलते लाठी-डंडों से मारपीट का हाई-वोल्टेज ड्रामा लगभग 2 मिनट तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि रायबरेली से प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भरतपुर कस्बे में हाईवे के किनारे बनी दुकानों के मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
जमीन को लेकर कई बात विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि विवादित जमीन राम फिर मौर्य के नाम थी, जिन्होंने मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि को एग्रीमेंट करके कमर्शियल उपयोग के लिए दे रखी थी। इस दौरान वहां गिट्टी, मोरंग, सरिया और सीमेंट रखने की दुकान बनाई गई थी। विपक्षियों ने इस जमीन को अपना बताकर कई बार विवाद किया है। इस जमीन की पैमाइश को लेकर उप जिलाधिकारी सदर के यहां प्रार्थना पत्र भी दाखिल किया गया है।
पुलिस कर रही घटना की जांच
हालांकि, मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। भदोखर थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read
2 Jan 2025 11:50 PM
योगी सरकार ने 2 जनवरी की रात 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। और पढ़ें