दिव्यांग बच्चों के लिए एम्स में लगेगा शिविर : UDID बनाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ, जानें किस दिन होगा परीक्षण...

UDID बनाने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा लखनऊ, जानें किस दिन होगा परीक्षण...
UPT | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज

Dec 10, 2024 17:35

दिव्यांग बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के प्रक्रिया के तहत, दिव्यांग बोर्ड द्वारा कुछ बच्चों को विभिन्न परीक्षणों के लिए रेफर किया गया है। इन बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण एम्स रायबरेली जिला चिकित्सालय में...

Dec 10, 2024 17:35

Raebareli News : रायबरेली में दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करने के प्रक्रिया के तहत, दिव्यांग बोर्ड द्वारा कुछ बच्चों को विभिन्न परीक्षणों के लिए रेफर किया गया है। इन बच्चों के चिकित्सीय परीक्षण एम्स रायबरेली जिला चिकित्सालय में 19, 26 दिसम्बर 2024 और 02, 09, 16, व 26 जनवरी 2025 को आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले मानसिक मंदित और मूक-बधिर दिव्यांग जनों को परीक्षण के लिए लखनऊ जाना पड़ता था, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

दिव्यांग बच्चों की चिकित्सा सुविधा में सुधार
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, रायबरेली के मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने संवेदनशीलता के साथ रायबरेली में ही इन दिव्यांग जनों का परीक्षण कराने की व्यवस्था की, ताकि उन्हें अतिरिक्त कठिनाई न उठानी पड़े। रायबरेली जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने जानकारी दी कि समेकित शिक्षा योजना के तहत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) जारी करने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 जुलाई 2024 से 22 अगस्त 2024 तक किया गया था।



बच्चों के परीक्षण के लिए कार्य योजना तैयार की
मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रायबरेली, मोहन त्रिपाठी ने एम्स रायबरेली और जिला चिकित्सालय रायबरेली से समन्वय स्थापित कर दिव्यांग बच्चों के परीक्षण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। इसके तहत, दिव्यांग बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी और स्पेशल एजूकेटर के माध्यम से निर्धारित तिथियों पर परीक्षण स्थल तक लाने की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चों को आसानी से परीक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जा सके।

Also Read

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

14 Dec 2024 10:05 PM

लखनऊ नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म : फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया, पांच लाख रुपये हड़पे

ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें