बहन से छेड़छाड़ करने वाले युवक को एक भाई ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Raebareli News : बहन से छेड़छाड़ करने वाले को भाई ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
Dec 09, 2024 19:41
Dec 09, 2024 19:41
क्या है पूरा मामला
घटनाक्रम के अनुसार पुलिस ने थाना भदोखर क्षेत्र में बेहटा पुल के पास एक लोडर में युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया था। मृतक रामकरण पाल के पिता राम सजीवन पुत्र देवता पाल निवासी अफरा मऊ थाना मिल एरिया द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई की गांव के ही राम लखन वह धर्मेंद्र पुत्र रामधनी से उसका लड़के का विवाद था। विपक्षी आये दिन उसके लड़के को जान से मारने की धमकी दिया करते थे। 7/ 8 दिसंबर की रात को उसका बेटा रामकरण भाड़े पर लोडर लेकर निकला था। उसे सूचना मिली कि थाना भदोखर क्षेत्र के बेहटा पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें उसकी मौत हो गई है। इसके बाद उसने पुलिस में तहरीर दी।
ये भी पढ़ें : बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार
ईंट के टुकड़ों से पीट-पीट कर मार डाला
पुलिस ने आज वांछित धर्मेंद्र पुत्र रामधनी पाल निवासी अफरामऊ थाना मिल एरिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि रामकरण पाल उसकी बहन से छेड़छाड़ किया करता था। बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहा था। जिससे त्रस्त होकर उसने अपने भाई राम लखन पाल से मिलकर रामकरण को जान से मारने की योजना बनाई। 7 दिसंबर की शाम को उसने रामकरण को किराए के मकान पर खाने पीने के लिए बुलाया। रामकुमार उसके यहां लोडर से आया था। खाना खाने के बाद वह और उसके भाई ने योजना के तहत रामकरण को वहीं अपने घर पर ईंट के टुकड़ों से पीट-पीट कर मार डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Sant Kabir Nagar News : सैकड़ों वर्ष पुराने कब्रिस्तान पर बाईपास निर्माण बना रोड़ा, स्थानीय लोग परेशान
घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामद
इस हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए उसने मृतक रामकरण को लोडर के ड्राइवर की साइड वाली सीट पर लादकर शारदा नहर के बेहटा पुल के पास गाड़ी को गड्ढे में धकेल दिया और वहां से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में आल्हा कत्ल और घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
Also Read
14 Dec 2024 10:05 PM
ठाकुरगंज इलाके में नौकरी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। और पढ़ें