रायबरेली में ठंड से बचाव के लिए राहगीरों और बेघरों को मिलेगा आश्रय : राहत के लिए बनाए गए 18 रैन बसेरे,उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

राहत के लिए बनाए गए 18 रैन बसेरे,उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
UPT | रेन बसेरा का निरीक्षण करते एसडीएम लालगंज

Dec 14, 2024 13:32

ठंड के मौसम में राहगीरों और बेघरों को राहत पहुंचाने के लिए  प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जनपद में कुल 18 रैन बसेरे तैयार किए गए हैं ...

Dec 14, 2024 13:32

Raebareli News : ठंड के मौसम में राहगीरों और बेघरों को राहत पहुंचाने के लिए  प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। जनपद में कुल 18 रैन बसेरे तैयार किए गए हैं । इन रैन बसेरों को नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों द्वारा अस्थाई रूप से स्थापित किया गया है। इनकी व्यवस्था इस प्रकार की गई है कि इन ठंडी रातों में राहगीरों और बेघरों को आश्रय मिल सके ताकि वे खुले आसमान के नीचे सर्दी का सामना न करें।  उप जिलाधिकारी लालगंज नवदीप शुक्ला ने अपने तहसील में बने दो नगर पंचायत और गेगासों रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण कर वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सदर तहसील में तीन प्रमुख स्थानों पर आश्रय गृह
सदर तहसील में विशेष ध्यान दिया गया है। यहां कुल तीन स्थानों पर रैन बसेरे तैयार किए गए हैं, जिनमें बस स्टॉप, अस्पताल चौराहा और रेलवे स्टेशन प्रमुख हैं। इन स्थानों पर प्रशासन ने आश्रय स्थल बनाए हैं, जहां ठंड के मौसम में राहगीर और अन्य जरूरतमंद लोग रुक सकते हैं। इन आश्रय स्थलों में ठंड से बचने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।



प्रशासन ने व्यवस्थाएं की सुनिश्चत
प्रशासन का उद्देश्य है कि ठंड के कारण किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े और वे सुरक्षित और गर्म स्थानों पर रात बिता सकें। इन रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की दिक्कत से बचने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। रैन बसेरों में तात्कालिक राहत के लिए कंबल, गर्म कपड़े और चाय-पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा जरूरतमंदों के लिए स्वच्छता और सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने अब तक जिले के विभिन्न हिस्सों में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को राहत मिल सके।

Also Read

अहमदाबाद की तरह लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पेडिस्ट्रियन ब्रिज

14 Dec 2024 07:02 PM

लखनऊ Lucknow News : अहमदाबाद की तरह लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पेडिस्ट्रियन ब्रिज

अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडिस्ट्रियन ब्रिज बनेगा। लगभग 100 मीटर लंबा और 10 मीटर ऊंचा यह ब्रिज नदी के एक छोर को दूसरे से जोड़ेगा। और पढ़ें