Raebareli News : जेल निरूद्ध कैदी की मौत को लेकर प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में पीड़ितों से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल

जेल निरूद्ध कैदी की मौत को लेकर प्रदेशाध्यक्ष की अगुवाई में पीड़ितों से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल
UPT | पीड़ितों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष।

Dec 14, 2024 23:07

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की अगुवाई में रायबरेली के खीरों ब्लॉक के मोहनपुर मजरे लोदीपुर में...

Dec 14, 2024 23:07

 संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में निरुद्ध कैदी की मौत हो गई थी। जेल में हुई कैदी के मौत के मामले में  पुलिस ने तत्काल कैदी को इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जिस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। 




परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा था और खीरों थाना अध्यक्ष के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जेल में जबरन बंद करने की बात कही जा रही थी । जिस मामले के बाद उप जिला अधिकारी और विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करवाने की बात कहकर शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।
 
ये भी पढ़ें : जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई : रथों पर झांकियां, ध्वजा और धार्मिक प्रतीकों के साथ भागीदारी, परंपरा और विविधता के रंग दिखे

मामला खीरों थाना क्षेत्र के मोहनपुर मजरे लोदीपुर गांव का है। जहां पर अवैध शराब से शराब बेचने मामले में खीरों पुलिस द्वारा मृतक रामदेव उर्फ गुड्डू को जेल में भेज दिया था। जहां पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में उनके प्रतिनिधित्व मंडल ने परिजनों से मुलाकात करते हुए मामले की जानकारी ली और परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग आपके साथ हर मोड़ पर खड़े हैं। इस पूरे मामले की जांच की रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंप जाएगी और परिवार को न्याय दिलाया जायगा।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र जारी : 24 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां करें डाउनलोड

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, सीएल वर्मा, प्रदेश सचिव चौधरी मोहम्मद मोहसिन खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मजदूर सभा जगतपाल यादव, जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी, बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारतीय, व जिला महामंत्री दिलीप यादव व काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

Also Read

18 वर्षीय युवती 30 फीट गहरी खाई में गिरी, गंभीर रूप से घायल

15 Dec 2024 02:05 AM

उन्नाव कानपुर-लखनऊ हाईवे पर पुलिया धंसने से हादसा : 18 वर्षीय युवती 30 फीट गहरी खाई में गिरी, गंभीर रूप से घायल

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शनिवार दोपहर को एक बड़ी दुर्घटना घटी जब उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास पुलिया का स्लैब धंस गया। इस दौरान... और पढ़ें