खेत जोतते समय ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर में कटकर युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Raebareli News : जुताई के दौरान रोटावेटर पर चढ़ते समय फिसला पैर, युवक की मौत
Nov 08, 2024 11:14
Nov 08, 2024 11:14
रोटावेटर की स्प्रिंग में फंसने से हुआ हादसा
मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के भखवारा गांव मजरा जोहवाशर्की का है। यहां रहने वाले युवक गुड्डू लोध (28 वर्ष) पुत्र जगन्नाथ लोध की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति गेहूं की फसल की बुवाई के लिए ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहा था। जब ट्रैक्टर और रोटावेटर चल रहा था, तभी पीछे से रोटावेटर पर चढ़ने के प्रयास में गुड्डू का पैर फिसल गया, जिससे रोटावेटर में लगी स्प्रिंग फंस गई। जिससे कटकर युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चालक मौके से फरार
थाना प्रभारी हरचंदपुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है तथा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। घटना में शामिल ट्रैक्टर व रोटावेटर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।
ये भी पढ़ें :Raebareli News : एम्स डॉक्टरों का नहीं पसीजा दिल, गरीब बच्ची को समय रहते नहीं किया एडमिट, हुई मौत
ये भी पढ़ें :रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा : दो मोटरसाइकिलें बिजली के पोल से टकराईं, तीन की मौत और एक घायल
Also Read
2 Jan 2025 11:50 PM
योगी सरकार ने 2 जनवरी की रात 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। और पढ़ें