शहरी इलाकों में सड़के इस कदर खराब हो चुकी है कि उसमें लगातार पानी भरा रहता है। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने सड़कों को नुकसान पहुंचा दिया है। शहर के मनिका टाकीज रोड पर पर गड्ढे बन गए ...
Raebareli News : बरसात ने बना दिया सड़क पर गड्ढा, राहगीर ने भाजपा का झंडा गाड़कर कर किया खतरे से आगाह
Sep 30, 2024 02:31
Sep 30, 2024 02:31
पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश से सड़कों को नुकसान
कुछ शहरी इलाकों में सड़कें इस कदर खराब हो चुकी हैं कि उसमें लगातार पानी भरा रहता है। पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश ने सड़कों को नुकसान पहुंचाया है। शहर के मनिका टाकीज रोड पर पर गड्ढे बन गए हैं। किसी राहगीर ने एक गड्ढे में भाजपा सरकार का झंडा भी लगा दिया है। ताकि कोई भी यहां से गुजरने वाला इस गड्ढे से सावधान हो जाएं और उसमें गिरने से बच जाएं। वहीं नेहरू क्रासिंग की तरफ भी सड़क सीवर टैंक के पास धंस गई है।
निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल खेला गया, जिससे बनते हैं गड्ढे
गौरतलब है कि इस रोड पर अमृत योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी। जब भी बारिश होती है यह सड़क धंस जाती है। जिससे यहां गड्ढे बन जाते हैं। साफ तौर पर कहा जा रहा है कि इनके निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है। सड़कों पर गढ्ढों को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़े फेकू निकल गए हैं। जो यह दावे करते हैं कि 15 दिन के अंदर प्रदेश को गड्ढा मुक्त कर देंगे।
अमृत योजना के तहत खोदे गए गड्ढे से हाल बेहाल
रायबरेली में मानक टॉकीज रोड ही नहीं बल्कि जेल गार्डन रोड कहारों के अड्डे का रोड व कई शहरी इलाके ऐसे हैं जहां पर अमृत योजना के तहत गड्ढे खोद दिए गए हैं। जिससे शहर वासी नारकीय जीवन जी रहे हैं। जगह-जगह पानी भर गया है लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका में पैसे की बंदरबाट को लेकर सत्ता पक्ष खेल-खेल रही है। विकास के नाम पर शहर का भाजपा ने सर्वनाश ही किया है। खुद को डबल इंजन की सरकार कहने वाले खुद ही आपस में पैसे की खींचतान में लगे रहते हैं।
Also Read
23 Nov 2024 08:24 PM
नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि पावर कारपोरेशन से करोड़ों अरबों का ठेका लेकर बड़े ठेकेदार ज्यादा लाभ कमाने की कोशिश में कम संख्या में मीटर रीडर रखते हैं। उन्हें कम वेतन देकर बड़ा लाभ कमाते हैं और उसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। और पढ़ें