विधायक अदिति सिंह पर जमीन हड़पने का गंभीर आरोप : पीड़ित परिवार ने मांगा न्याय, जानिए अपने दो गनर के साथ कौन पहुंचा घर

पीड़ित परिवार ने मांगा न्याय, जानिए अपने दो गनर के साथ कौन पहुंचा घर
UPT | प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पहुंचे पीड़ित।

Oct 01, 2024 18:48

भाजपा से सदर विधायक अदिति सिंह पर एक परिवार ने जबरन जमीन लिखवाने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। विधायक बनते ही क्षेत्र के कई कमजोर और असहाय लोगों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदकर ऊंचे दामों पर बेच दी है।

Oct 01, 2024 18:48

Rae Bareilly News : भाजपा से सदर विधायक अदिति सिंह पर एक परिवार ने जबरन जमीन लिखवाने के
लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधवारी कोठी के निवासी प्रशांत सिंह और उनके पिता
सूरजपाल सिंह ने विधायक अदिति सिंह और उनकी मां वैशाली सिंह पर धमकी और हमले के आरोप लगाए हैं।

जमीन विवाद की शुरुआत
प्रशांत सिंह के अनुसार, उनके बाबा तेज बहादुर सिंह के नाम छह बीघा जमीन जतुआ टप्पा विझवन तहसील सदर में स्थित
है। प्रशांत का आरोप है कि अदिति सिंह और उनकी मां वैशाली सिंह उस जमीन की जबरन रजिस्ट्री करवाने के लिए उन पर
दबाव बना रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अदिति सिंह जब से विधायक बनी हैं, तब से उन्होंने क्षेत्र के कई कमजोर और
असहाय लोगों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीदकर ऊंचे दामों पर बेच दी है। इसी प्रकार उनकी जमीन पर भी अदिति सिंह की
नजर है।

धमकियों का सिलसिला
प्रशांत सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को वैशाली सिंह अपने दो गनर और चार-पांच प्राइवेट असलाधारियों के साथ उनके घर
पहुंची और जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए दबाव बनाने लगीं। जब प्रशांत ने बताया कि उसी जमीन से उनकी आजीविका
चलती है और वह इसे नहीं बेच सकते, तो वैशाली सिंह नाराज हो गईं और जान से मारने की धमकी देकर चली गईं। अगले ही
दिन, विधायक अदिति सिंह ने प्रशांत को फोन किया और धमकाते हुए कहा कि अगर उनकी बात नहीं मानी तो वह प्रशांत के
हाथ-पैर तुड़वा देंगी और उनकी हत्या करवा देंगी। प्रशांत ने दावा किया कि इस बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।

जानलेवा हमले का आरोप
प्रशांत का कहना है कि 21 सितंबर की रात, अदिति सिंह और उनकी मां वैशाली सिंह ने उनके घर पर हमला करवाया। कुछ
असलाधारी अज्ञात लोगों ने उनके घर पर ईंट-पत्थर फेंके और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस
हमले के बाद प्रशांत को आशंका है कि विधायक अदिति सिंह किसी भी समय उनकी और उनके परिवार की हत्या करवा सकती
हैं।

न्याय की गुहार
प्रशांत सिंह ने इस मामले में थाना कोतवाली नगर से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन तक प्रार्थना पत्र दिया,
लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अदिति सिंह ने कहा है कि "मेरे ऊपर मुखिया का हाथ है,
मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जिंदा नहीं छोड़ूंगी। प्रशांत और उनके पिता सूरजपाल ने परिवार की सुरक्षा के लिए शासन और
प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले ने रायबरेली में सनसनी फैला दी है, और अब सभी की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं। 

Also Read

पछुआ हवाओं के असर से कोहरा-ठंड का असर हुआ कम, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर फिर करवट लेगा मौसम

23 Nov 2024 09:15 AM

लखनऊ UP Weather : पछुआ हवाओं के असर से कोहरा-ठंड का असर हुआ कम, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर फिर करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के प्रभाव से दिन में धूप खिलने लगी है, जिससे थोड़ी तपिश महसूस हो रही है। हालांकि, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। 26 नवंबर से यह 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। और पढ़ें