पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक को अनुचित व्यवहार और वर्दी के दुरुपयोग के चलते निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मलिक को युवक के साथ अभद्रता करते देखा गया था।
वर्दी के दुरुपयोग पर उप निरीक्षक निलंबित : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक के साथ अभद्रता करते दिखा, एसपी ने की कार्रवाई
Nov 29, 2024 16:20
Nov 29, 2024 16:20
विवादित इतिहास
उप निरीक्षक हिमांशु मलिक का विवादों से पुराना नाता रहा है। तीन साल पहले पुलिस लाइन में स्थानांतरण के बाद उन्होंने विभिन्न थानों में सेवाएं दीं। थाना मिल एरिया में तैनाती के दौरान उनके खिलाफ पीड़ितों से बदसलूकी के कई आरोप सामने आए। इसके बाद उनका स्थानांतरण घुरवारा चौकी इंचार्ज के रूप में किया गया, लेकिन वहां भी दीपावली से पहले फौजी के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ा।
डीह थाने में विवादित कार्रवाई
मौजूदा मामला डीह थाना क्षेत्र का है, जहां इमली चौराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक सिपाही घायल हो गया। उप निरीक्षक मलिक ने मौके पर पहुंचकर घायल सिपाही को अस्पताल भिजवाया, लेकिन जांच के दौरान एकत्र ग्रामीणों की जानकारी सुनने के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एक युवक का गिरेबान पकड़कर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
वायरल वीडियो बना कार्रवाई का आधार
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने मामले का संज्ञान लिया। प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर उप निरीक्षक मलिक को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सलोन को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उप निरीक्षक हिमांशु मलिक के खिलाफ गंभीर आरोप और वीडियो साक्ष्य मिलने के बाद यह कार्रवाई जरूरी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिस विभाग में अनुशासन की आवश्यकता को रेखांकित करती है। वर्दी में रहते हुए अनुचित व्यवहार न केवल विभाग की छवि को धूमिल करता है, बल्कि जनता के विश्वास को भी कमजोर करता है। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अनुशासन में सुधार होगा।
Also Read
10 Dec 2024 10:42 AM
राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। और पढ़ें