रायबरेली में यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूकता पैदा करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक द्वारा ' यातायात माह नवंबर 2024 ' का शुभारंभ किया गया।
रायबरेली में यातायात माह का हुआ शुभारंभ : एसपी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों से की अपील
Nov 01, 2024 13:53
Nov 01, 2024 13:53
कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिविल लाइंस थाने में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, यातायात क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
बाइक चलाते समय पहनें हेलमेट
जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि यातायात जागरूकता वाहन शहर के विभिन्न मार्गों और प्रमुख चौराहों तथा बाजारों में जाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने अपील की कि कभी भी तेज गति से तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इसके अलावा हमेशा अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। साथ ही स्टंट बाइक न चलाएं तथा प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें।
Also Read
1 Nov 2024 03:28 PM
गोसाईंगंज स्थित जिला कारागार में निरुद्ध बंदी शानू सिंह (27 वर्ष) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है। और पढ़ें