रायबरेली में यातायात माह का हुआ शुभारंभ : एसपी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों से की अपील

एसपी ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों से की अपील
UPT | जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक

Nov 01, 2024 13:53

रायबरेली में यातायात सुरक्षा व नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूकता पैदा करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक द्वारा ' यातायात माह नवंबर 2024 ' का शुभारंभ किया गया।

Nov 01, 2024 13:53

Raebareli News : रायबरेली में वाहन चालकों में यातायात सुरक्षा एवं नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए गुरुवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा 'यातायात माह नवंबर 2024' का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी 
लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिविल लाइंस थाने में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, यातायात क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।   


बाइक चलाते समय पहनें हेलमेट 
जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि यातायात जागरूकता वाहन शहर के विभिन्न मार्गों और प्रमुख चौराहों तथा बाजारों में जाकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने अपील की कि कभी भी तेज गति से तथा नशे की हालत में वाहन न चलाएं। इसके अलावा हमेशा अपनी लेन में ही वाहन चलाएं। साथ ही स्टंट बाइक न चलाएं तथा प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें।

Also Read

भाई ने जताई हत्या की आशंका, मजिस्ट्रियल जांच की मांग

1 Nov 2024 03:28 PM

लखनऊ जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : भाई ने जताई हत्या की आशंका, मजिस्ट्रियल जांच की मांग

गोसाईंगंज स्थित जिला कारागार में निरुद्ध बंदी शानू सिंह (27 वर्ष) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है। और पढ़ें