Raebareli News : वीएचपी का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न, पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

वीएचपी का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग सम्पन्न, पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
UPT | बैठक में वीएचपी कार्यकर्ता

Oct 20, 2024 14:10

विश्व हिंदू परिषद रायबरेली का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कृपलानी सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों को संगठन की रीति-नीति एवं कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया गया।

Oct 20, 2024 14:10

Raebareli News : विश्व हिंदू परिषद रायबरेली का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कृपलानी सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिला एवं प्रखंड पदाधिकारियों को संगठन की रीति-नीति एवं कर्तव्यों का प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन मार्गदर्शन प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप जी ने दिया तथा दूसरे दिन मार्गदर्शन प्रांत मंत्री देवेंद्र कुमार ने दिया। 


ये लोग मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री विवेक सिंह, प्रांत विशेष सम्पर्क प्रमुख हरिश्चन्द्र शर्मा, प्रांत सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख दिनेश सिंह लोधी, विभाग संयोजक रमा शंकर, विभाग सह संयोजक पंकज, विभाग धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख राम करन पाल, विभाग गौरक्षा प्रमुख प्रशांत नरेश , जिला मंत्री घनन्जय पाण्डेय, जिला सह मंत्री संतोष सोनी, जय शंकर, जिला बजरंग दल संयोजक सुरेश सिंह, जिला सह संयोजक आदर्श गुप्ता व उमेश पाण्डेय, जिला दुर्गा वाहिनी एश्वर्या मिश्रा आदि अनेक जिला प्रखण्ड के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

मध्यांचल में चार कंपनियों के एरियल बंच कंडक्टर जांच में फेल, मामला दबाने की कोशिश

20 Oct 2024 05:59 PM

लखनऊ आरडीएसएस के त्रिस्तरीय क्वालिटी कंट्रोल में सेंध : मध्यांचल में चार कंपनियों के एरियल बंच कंडक्टर जांच में फेल, मामला दबाने की कोशिश

सवाल उठ रहे हैं कि आखिर तीन स्तरीय क्वालिटी कंट्रोल की व्यवस्था होने के बावजूद भी घटिया क्वालिटी के एरियल बच कंडक्टर क्यों लगाए गए। इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए करोड़ों रुपए की थर्ड पार्टी एजेंसी लगाई गई है। इसके बावजूद इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। आरोप है कि अब चार एलटी केबल कंपनि... और पढ़ें