छात्रों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में सुलह कराने पुलिस चौकी लेकर आई पुलिस के साथ ही एक पक्ष के लोगों ने चौकी प्रभारी के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर डाली। पुलिस ने इस मामले में 6 अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
रायबरेली में दीपावली की रात हुई हिंसा : रिटायर्ड फौजी का परिजनों के साथ पुलिस पर हमला, छात्र गुटों में हुआ था विवाद
Nov 01, 2024 11:11
Nov 01, 2024 11:11
ये था मामला
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के दो समूहों के बीच उत्पन्न तनाव को शांत करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाया था। लेकिन स्थिति तब बिगड़ गई जब एक सेवानिवृत्त फौजी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर चौकी प्रभारी हिमांशु मलिक और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पाकर सीओ डलमऊ अरुण नोवहार मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया गया। चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मियों का मेडिकल के लिये अस्पताल ले जाया गया।
6 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले में सीओ अरुण नोवहार ने बताया कि डलमऊ क्षेत्र के अंतर्गत घुरवारा कस्बे में शनि सोनकर व चाहत सिंह पक्ष के बीच कहासुनी व मारपीट हो गई थी। शनि सोनकर के पक्ष को चौकी लाया गया वहीं चाहत सिंह पक्ष के लोग गाड़ी व बाइक से चौकी पहुंचे। चाहत सिंह पक्ष के लोगों ने शनि सोनकर पक्ष पर हमला करने के इरादे से आगे बढ़े तो मौके पर पुलिस बल द्वारा हस्तक्षेप किया गया। लेकिन ये लोग पुलिस से मारपीट करने लगे। इसके बाद पुलिस ने 6 अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, 10 कारतूस, लोहे की राड, सरिया, लाठी, डंडा बरामद किया गया है। साथ ही एक स्कार्पियो, बुलेट बाइक भी कब्जे में ली गई है। अन्य हमलावरो की तलाश की जा रही है।
Also Read
2 Jan 2025 11:50 PM
योगी सरकार ने 2 जनवरी की रात 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। और पढ़ें