तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से युवक की मौत : पूजा के लिए फूल खरीदकर लौटते समय हादसा, लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

पूजा के लिए फूल खरीदकर लौटते समय हादसा, लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
UPT | दुर्घटना स्थल पर मौजूद हाइड्रा।

Nov 29, 2024 17:06

तेज रफ्तार हाइड्रा से युवक की टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।

Nov 29, 2024 17:06

Raebareli News : तेज रफ्तार हाइड्रा से युवक की टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। 



डिगोरा इलाके में हुआ हादसा 
 मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगोरा इलाके का है, जहां पर रहने वाला युवक  सुबह घर से निकलकर पूजा के लिए फूल खरीदने गया हुआ था। फूल खरीद कर वापस आते समय तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक का नाम कमलेश है। जिसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष है। वही ग्रामीणों के मुताबिक बताया जा रहा है की मृत्यु की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। फिलहाल मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप  मच गया है।

पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया 
 इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। जेसीबी का ड्राइवर घटना होने के बाद फरार हो गया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

Also Read

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चार वार्डों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार

29 Nov 2024 09:57 PM

लखनऊ Lucknow News : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चार वार्डों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई फटकार

शुक्रवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के चार वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अंबेडकर नगर, मालवीय नगर, कल्बे आबिद और ऐशबाग वार्ड का दौरा किया। सफाई में लापरवाही मिलने पर मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और पढ़ें