तेज रफ्तार हाइड्रा से युवक की टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से युवक की मौत : पूजा के लिए फूल खरीदकर लौटते समय हुआ हादसा, लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
Nov 30, 2024 01:13
Nov 30, 2024 01:13
डिगोरा इलाके में हुआ हादसा
मामला रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिगोरा इलाके का है, जहां पर रहने वाला युवक सुबह घर से निकलकर पूजा के लिए फूल खरीदने गया हुआ था। फूल खरीद कर वापस आते समय तेज रफ्तार हाइड्रा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक का नाम कमलेश है। जिसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष है। वही ग्रामीणों के मुताबिक बताया जा रहा है की मृत्यु की 10 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। फिलहाल मौत की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया
इस पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है। जेसीबी का ड्राइवर घटना होने के बाद फरार हो गया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर आने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Also Read
11 Dec 2024 12:15 PM
विंग मल्टीप्लेक्स के असिस्टेंट मैनेजर दुर्गेश ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होते ही बाउंसर मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। सभी दर्शकों की सुरक्षा को देखते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों को हॉल से बाहर निकालने के बाद पुलिस को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई। और पढ़ें