Lucknow News : होटल के बाथरूम में मिला राजस्थान के व्यापारी का शव, महिला साथी फरार

होटल के बाथरूम में मिला राजस्थान के व्यापारी का शव, महिला साथी फरार
UPT | होटल के बाथरूम में मिला राजस्थान के व्यापारी का शव।

Jan 21, 2025 13:14

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजस्थान के जालौन के निवासी नीलेश भंडारी (44) के रूप में हुई है। वह शनिवार को एक महिला साथी के साथ लखनऊ के होटल सैफरान पहुंचे थे और वहां कमरा नंबर 208 बुक किया था।

Jan 21, 2025 13:14

Lucknow News : चिनहट क्षेत्र के एक होटल में सोमवार को एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव होटल के बाथरूम में नग्न अवस्था में पाया गया। घटना के समय मृतक के साथ मौजूद एक महिला पुलिस के आने से पहले ही वहां से फरार हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं और डंप डेटा के आधार पर मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है।

राजस्थान का था व्यापारी
मृतक की पहचान राजस्थान के जालौन के निवासी नीलेश भंडारी (44) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह शनिवार को एक महिला साथी के साथ लखनऊ के होटल सैफरान पहुंचे थे और वहां कमरा नंबर 208 बुक किया था। सोमवार को नीलेश का शव संदिग्ध हालत में बाथरूम में मिला। पुलिस को घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के अनुसार, नीलेश की साथी महिला अपना बैग और डायरी लेकर मौके से भाग गई।



पत्नी के आधार कार्ड से बुक किया था कमरा
पुलिस को होटल से एक आधार कार्ड मिला है, जो डिंपल नामक महिला का है। जांच में पता चला है कि डिंपल मृतक नीलेश की पत्नी हैं। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

शव पर नहीं है कोई चोट के निशान
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया दिनांक 20 जनवरी 2025 को थाना चिनहट पर स्थित एक होटल सैफरान से सूचना प्राप्त हुई की 2 दिन पहले उनके यहां रुके हुए एक गेस्ट की मृत्यु हो गई है। इस संबंध में तत्काल चिनहट थाने द्वारा होटल में पहुंचकर निरीक्षण किया गया और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया शव पर कोई चोट के निशान नहीं हैै। उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। मृतक का नाम नीलेश भंडारी है जो की राजस्थान के रहने वाले हैं। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है

Also Read

बैंक अफसरों संग समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त सख्त, बोलीं- सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

21 Jan 2025 05:36 PM

लखनऊ Lucknow News : बैंक अफसरों संग समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त सख्त, बोलीं- सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मंडलायुक्त ने बैंकों को मिशन मोड में काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं के तहत तय लक्ष्यों के अनुसार ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का मकसद अधिक से अधिक लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। और पढ़ें