दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने रविवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर विवादित बयान दिया। बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी से यूपी का भी राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी पर विवादास्पद बयान : अजय राय बोले- देश की जनता माफ नहीं करेगी, कालकाजी से हारेंगे चुनाव
Jan 05, 2025 19:23
Jan 05, 2025 19:23
देश बिधूड़ी को कभी माफ नहीं करेगा
अजय राय ने कहा कि लगता है इनके (रमेश बिधूड़ी) के घर में मां, बहन, बेटियां नहीं हैं। इसलिए ये महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। देश बिधूड़ी को कभी माफ नहीं करेगा। जिसने महिलाओं की आवाज उठाने वाली प्रियंका गांधी का गांधी का अपमान किया। उन्होंने कहा कि अपने समाज को कलंकित करने वाले बड़बोले रमेश बिधूड़ी कालकाजी की जनता भारी मातों को चुनाव हराएगी।
बिधूड़ी ने माफी मांगी
भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने रमेश के आपत्तिजनका बयान के बयान सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। जिसके बाद बिधूड़ी के तेवर भी नर्म पड़े। बिधूड़ी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी। बिधूड़ी ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा- किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था, लेकिन फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
रमेश बिधूड़ी का विवादों से पुराना नाता
विवाद और रमेश बिधूड़ी का काफी पुराना रिश्ता रहा है। पिछले साल रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा के दानिश अली के खिलाफ हिंसक मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बिधूड़ी की भाषा को लेकर लोकसभा में गंभीर सवाल उठे थे।बसपा ने रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही के रिकार्ड से हटा दिया गया था।
क्या है बिधूड़ी का विवादित बयान?
कांग्रेस सांसाद प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लालू यादव ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। अब मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कों को ठीक किया है, वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना दूंगा।
Also Read
7 Jan 2025 11:54 AM
रेलवे ने छपरा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच भी बाईवीकली ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। ट्रेन संख्या 05305 छपरा से 17 फरवरी को रात 10 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन सुबह 9:48 बजे बादशाहनगर और 10:25 बजे ऐशबाग पहुंचेगी। और पढ़ें