लखनऊवासी उठा सकेंगे डबल डेकर ई-बस सेवा का लुत्फ : इस रूट पर मिलेगी सुविधा, जानें किराया

इस रूट पर मिलेगी सुविधा, जानें किराया
UPT | डबल डेकर एसी ई-बस

Nov 05, 2024 10:36

प्रारंभिक चरण में यह डबल डेकर बस सेवा कमता तिराहे से होते हुए अमौसी मोड़ तक संचालित होगी। इस रूट पर तीन बार ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसके बाद, माह के अंत तक इस बस सेवा का विस्तार दुवग्गा से कमता के दूसरे रूट पर किया जाएगा।

Nov 05, 2024 10:36

Lucknow News : शहर में पहली बार डबल डेकर एसी ई-बस के सफर का लुत्फ राजधानीवासी उठा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर को गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क के पास इस नई 65 सीटर डबल डेकर बस सेवा का उद्घाटन कर सकते हैं। यह बस सेवा छठ के बाद शुरू होने जा रही है। नगरीय परिवहन निदेशालय के अफसरों के मुताबिक इसके जरिए शहरवासियों को अत्याधुनिक, आरामदायक और इको-फ्रेंडली परिवहन सेवा का आनंद मिलेगा।

कमता से अमौसी तक होगा शुरुआती रूट 
प्रारंभिक चरण में यह डबल डेकर बस सेवा कमता तिराहे से होते हुए अमौसी मोड़ तक संचालित होगी। इस रूट पर तीन बार ट्रायल रन भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। इसके बाद, माह के अंत तक इस बस सेवा का विस्तार दुवग्गा से कमता के दूसरे रूट पर किया जाएगा, जो आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, रिंग रोड से होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे तक जाएगी।



विराजखंड बस स्टॉप पर चार्जिंग सुविधा
डबल डेकर ई-बस की चार्जिंग सुविधा के लिए विराजखंड बस स्टॉप पर एक चार्जिंग पॉइंट स्थापित किया गया है। ट्रायल रन के दौरान टेक्निकल टीम ने पूरे रूट की जांच की, जिसमें चार्जिंग और यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित किया गया। यात्रियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा के लिए बस में पिछले दरवाजे से चढ़ने और अगले दरवाजे से उतरने की व्यवस्था की गई है। बस की पहली मंजिल पर आठ सीढ़ियां चढ़कर यात्री दूसरी मंजिल पर पहुंच सकते हैं।

20 रुपये से 80 रुपये तक होगा किराया
लखनऊ में शुरू हो रही इस डबल डेकर बस सेवा का किराया भी तय किया गया है। न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम 80 रुपये होगा। फिलहाल अमौसी मोड़ तक का किराया 60 रुपये प्रस्तावित है। यह किफायती किराया यात्रियों को आकर्षित करेगा, जिससे उन्हें एक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा अनुभव मिलेगा।

बस सेवा का प्रस्तावित रूट 
कमता तिराहा, हैनीमैन, हुसड़िया, गोमतीनगर विस्तार, इकाना स्टेडियम, अहिमामऊ चौराहा, लुलु मॉल, अवध विहार योजना, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर मोड़ और अंत में अमौसी स्थित दो नंबर बगिया। इस मार्ग से कई प्रमुख स्थानों को कवर किया गया है, जिससे अधिकतम यात्रियों को लाभ मिलेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने इन शर्तों के साथ दी मंजूरी
ट्रैफिक पुलिस ने इस बस के संचालन को हरी झंडी दे दी है। हालांकि कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। एनओसी के अनुसार, विराजखंड से कमता और हुसड़िया चौराहे तक संचालन में कोई समस्या नहीं है। लेकिन अमौसी मोड़ के बाद के रूट पर आपत्ति जताई गई है, क्योंकि लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुलिस का मानना है कि इस रूट पर बस के मोड़ लेने में दिक्कत हो सकती है। इस कारण से सरोजनीनगर तक का संचालन फिलहाल स्थगित किया गया है। एलिवेटेड पुल के निर्माण के बाद ही आगे का रूट खोलने की योजना है।

नगर निगम की तैयारियां, रूट क्लियरेंस का कार्य पूरा
नगर निगम के उद्यान विभाग ने रूट क्लियर करने का काम पूरा कर लिया है। पिछले एक महीने से उद्यान अधीक्षक शशिकांत की टीम ने कमता से अमौसी तक की सड़क को व्यवस्थित किया है। इस रूट पर आने वाली 80 से अधिक टहनियों और शाखाओं को काटकर रास्ता साफ किया गया है ताकि बस के संचालन में कोई अड़चन न आए।
 

Also Read

कई विभागों में किए गए बदलाव, संजय प्रसाद की होम डिपार्टमेंट में हुई वापसी

2 Jan 2025 11:50 PM

लखनऊ यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले : कई विभागों में किए गए बदलाव, संजय प्रसाद की होम डिपार्टमेंट में हुई वापसी

योगी सरकार ने 2 जनवरी की रात 46 आईएएस अधिकारियों का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। विशेष सचिव से लेकर अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए। और पढ़ें