किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू की एक और डॉक्टर ने संस्थान छोड़ दिया है। प्रो. डॉ. साबुही कुरैशी ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग को अलविदा कह दिया है। वह कैंसर संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर गई थीं।
केजीएमयू में एक और डॉक्टर का इस्तीफा : डॉ. साबुही कुरैशी का रिजाइन मंजूर, तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी
Aug 28, 2024 15:12
Aug 28, 2024 15:12
डॉक्टरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी
केजीएमयू में डॉक्टरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है। इससे पहले जनरल सर्जरी विभाग के प्रो. अरशद अहमद ने इस्तीफा दिया था। ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग के डॉ. विवेक गुप्ता के साथ ही डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. साकेत, डॉ. विशाल और डॉ. प्रदीप जोशी, डॉ. संत कुमार पांडेय भी नौकरी छोड़कर जा चुके हैं।
तीन डॉक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी
केजीएमयू के दो डॉक्टरों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी शिंकजा कस दिया है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद ने आरोपित डॉक्टरों के खिलाफ चार्जशीट को हरी झंडी दे दी है। इन पर बिना अनुमति विदेश सैर करने का भी आरोप है। ऐसे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है।, वही एक अन्य डॉक्टर पर प्राइवेट प्रैक्टिस का आरोप है। इनके खिलाफ भी चार्जशीट तैयार होगी।
Also Read
21 Dec 2024 07:58 PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर-मस्जिद मामले पर दिए बयान पर सपा नेता अमीक जामेई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब-जब मोहन भागवत मुसलमानों के पक्ष में बोलते हैं, तब-तब मुस्लिमों को नुकसान होता है। और पढ़ें