14 अक्टूबर से अब परिवहन विभाग से संबंधित 9 कामों के लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, ये सभी सेवाएं घर बैठे ही उपलब्ध होंगी।
यूपी में DL समेत ये 9 सेवाएं हुईं ऑनलाइन : प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सहूलियत, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर
Oct 14, 2024 19:20
Oct 14, 2024 19:20
- यूपी में आरटीओ की 9 सेवाएं ऑनलाइन
- आधार प्रमाणीकरण के माध्यम मिलेगी सुविधा
- नहीं लगाने होंगे आरटीओ कार्यालय के चक्कर
आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं
उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग ने अपनी 9 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया है। इन सेवाओं में डुप्लिकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट शामिल हैं। इससे लोगों को परिवहन कार्यालय जाए बिना ही इन सेवाओं का लाभ मिलेगा। इसके अलावा शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी पंजीयन के लिए आवेदन, लाइसेंस व वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ लोगों को बिना परिवहन कार्यालय आए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त हो सकता है। इन कार्यों को फेसलेस किए जाने से परिवहन से संबंधित काम करने में लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
ये सेवाएं कल से हो जाएंगी ऑनलाइन
- डुप्लीकेट आरसी
- विशेष परमिट
- आरसी विवरण
- डुप्लीकेट परमिट
- डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
- डुप्लीकेट डीएल
- डीएल में पता परिवर्तन
- डीएल प्रतिस्थापन
- डीएल एक्सट्रैक्ट
हालांकि उत्तर प्रदेश में कई परिवहन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं, लेकिन इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) के लिए लोगों को अभी भी आरटीओ कार्यालय आना होगा। वर्तमान में, लर्नर लाइसेंस के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन परमानेंट लाइसेंस और आईडीपी के लिए यह अनिवार्य है। परिवहन विभाग इस सेवा को भी फेसलेस बनाने की प्रक्रिया में है, जिसे अगले चरण में लागू किया जाएगा। तब लोग घर बैठे ही अपना आईडीपी बना सकेंगे, जिससे उन्हें आरटीओ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Also Read
22 Nov 2024 11:16 PM
प्रदेश में 71 नवनिर्मित-निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई है। और पढ़ें