यूपी में DL समेत ये 9 सेवाएं हुईं ऑनलाइन : प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सहूलियत, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर

प्रदेश के लोगों को 14 अक्टूबर से बड़ी सहूलियत, RTO के नहीं लगाने होंगे चक्कर
UPT | Symbolic Image

Oct 14, 2024 19:20

14 अक्टूबर से अब परिवहन विभाग से संबंधित 9 कामों के लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, ये सभी सेवाएं घर बैठे ही उपलब्ध होंगी।

Oct 14, 2024 19:20

Short Highlights
  • यूपी में आरटीओ की 9 सेवाएं ऑनलाइन
  • आधार प्रमाणीकरण के माध्यम मिलेगी सुविधा
  • नहीं लगाने होंगे आरटीओ कार्यालय के चक्कर
Lucknow News : आरटीओ की तरफ से प्रदेश के लोगों को एक बड़ी राहत मिली है। 14 अक्टूबर से अब परिवहन विभाग से संबंधित 9 कामों के लिए उन्हें आरटीओ कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, ये सभी सेवाएं घर बैठे ही उपलब्ध होंगी। इनमें सारथी की चार और वाहन की पांच सेवाएं शामिल हैं, जिन्हें आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लाइव कर दिया गया है। इससे वाहन स्वामियों को भागदौड़ की परेशानी से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने इन सुविधाओं को तुरंत लागू करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने प्रदेश भर के आरटीओ कार्यालयों को सर्कुलर भेजकर सेवाओं को लाइव कर दिया है।

आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं
उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग ने अपनी 9 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से ऑनलाइन कर दिया है। इन सेवाओं में डुप्लिकेट आरसी, विशेष परमिट, आरसी विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन और डीएल एक्सट्रैक्ट शामिल हैं। इससे लोगों को परिवहन कार्यालय जाए बिना ही इन सेवाओं का लाभ मिलेगा।  इसके अलावा शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी पंजीयन के लिए आवेदन, लाइसेंस व वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ लोगों को बिना परिवहन कार्यालय आए आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त हो सकता है। इन कार्यों को फेसलेस किए जाने से परिवहन से संबंधित काम करने में लोगों को बड़ी सुविधा होगी।


ये सेवाएं कल से हो जाएंगी ऑनलाइन
  • डुप्लीकेट आरसी
  • विशेष परमिट
  • आरसी विवरण
  • डुप्लीकेट परमिट
  • डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट
  • डुप्लीकेट डीएल
  • डीएल में पता परिवर्तन
  • डीएल प्रतिस्थापन
  • डीएल एक्सट्रैक्ट
इसके लिए आना होगा आरटीओ कार्यालय
हालांकि उत्तर प्रदेश में कई परिवहन सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं, लेकिन इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आईडीपी) के लिए लोगों को अभी भी आरटीओ कार्यालय आना होगा। वर्तमान में, लर्नर लाइसेंस के लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती, लेकिन परमानेंट लाइसेंस और आईडीपी के लिए यह अनिवार्य है। परिवहन विभाग इस सेवा को भी फेसलेस बनाने की प्रक्रिया में है, जिसे अगले चरण में लागू किया जाएगा। तब लोग घर बैठे ही अपना आईडीपी बना सकेंगे, जिससे उन्हें आरटीओ जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Also Read

लखनऊ में पांच राज्यों के मूर्तिकारों का जमावड़ा, पत्थर बना कैनवास, विचार लेने लगे आकर

14 Oct 2024 10:40 PM

लखनऊ शैल उत्सव का आगाज : लखनऊ में पांच राज्यों के मूर्तिकारों का जमावड़ा, पत्थर बना कैनवास, विचार लेने लगे आकर

आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर का शुभारंभ सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से नगर के वास्तुकला एवं योजना संकाय, टैगोर मार्ग परिसर में किया गया। और पढ़ें