मीडिया एजेंसी से बात करते हुए महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्या ने अखिलेश की तरफ की। उन्होंने कहा कि मुझे अखिलेश यादव से कोई दिक्कत नहीं है। मैं उनके काम और सोच से...
लोकसभा चुनाव 2024 : सपा और केशव देव मौर्या के महान दल में गठबंधन तय, इन शर्तों पर फाइनल हुई डील
Apr 02, 2024 18:16
Apr 02, 2024 18:16
- महान दल के नेता केशव देव मौर्या ने अखिलेश यादव को बिना शर्त समर्थन देने के एलान किया है।
- पिछले विधानसभा के चुनाव में किसी मुद्दे पर मन मुटाव होने के कारण महान दल ने सपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया था।
महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्या जी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी की PDA के पक्ष में जारी लड़ाई को देखते हुए बिना शर्त समर्थन दिया और भाजपा के विरुद्ध जारी संग्राम में एक आहुति देने की घोषणा की है
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) April 2, 2024
इस वक्त उत्तर प्रदेश में दलित पिछड़ा… pic.twitter.com/89rVvut2tX
स्वामी प्रसाद मौर्या को 10 वोट भी नहीं मिलेगी - केशव देव मौर्या
मीडिया एजेंसी से बात करते हुए महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्या ने अखिलेश की तरफ की। उन्होंने कहा कि मुझे अखिलेश यादव से कोई दिक्कत नहीं है। मैं उनके काम और सोच से सहमत हूं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में उनको स्वामी प्रसाद मौर्या जैसे नेता ने घेर रखा था। जिनका किसी विधानसभा में 10 वोट भी नहीं है। आगे उन्होंने मायावती पर भी हमला बोला। मायावती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मायावती लड़ती हुई भी नहीं दिख रही है। साथ ही आगे जोड़ा कि हम सबका एक ही उद्देश्य है कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है और इस लड़ाई में जो भी पार्टी आनी चाहती है वो समाजवादी पार्टी का साथ दें।
जानकरी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में से 2 सीटों पर महान दल के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीट को लेकर कोई बात नहीं कही। लेकिन ऐसा बताया जा है कि वो 2 सीटों पर महान दल के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा गठबंधन सपा के साथ है।
Also Read
14 Sep 2024 04:57 PM
अखिलेश यादव के मठाधीश-माफिया के बाद एक और बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। अब उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है कि पहले से नाराज सूबे के साधु-संत और भड़क गए हैं। और पढ़ें