विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 में से 7 सीटों पर जीत दर्ज की। शुक्रवार को विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
सात नवनिर्वाचित विधायकों को सतीश महाना ने दिलाई शपथ : बोले- यूपी विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात
Nov 29, 2024 12:42
Nov 29, 2024 12:42
विकास कार्यों को दे प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए इस जीत को प्रदेश के विकास और जनता के भरोसे की जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता भाजपा की जनहितकारी नीतियों और प्रभावी प्रशासन का परिणाम है। शपथ ग्रहण करने वालों में कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल की मिथलेश पाल शामिल हैं। सभी विजयी उम्मीदवारों ने जनता के समर्थन का आभार जताते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया।
विधानसभा अध्यक्ष की अपील
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने आप पर भरोसा जताया है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें। उन्होंने विधायकों से अपील की कि वे विधानसभा में अपनी सक्रियता दिखाएं और जनता के बीच अधिक समय बिताएं। इस जीत ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों की मजबूत स्थिति को और अधिक स्पष्ट कर दिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन के तमाम प्रयासों के बावजूद विपक्ष को करारी हार का सामना करना पड़ा।
जनहितकारी योजनाओं का असर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे में सुधार, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं ने जनता का भरोसा बढ़ाया है। उज्ज्वला योजना, सामूहिक विवाह योजना और ग्रामीण इलाकों में सड़क और बिजली परियोजनाओं ने भाजपा की पकड़ को और मजबूत किया है।
नेताओं की उपस्थिति
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई नेता मौजूद रहे। इस जीत के साथ भाजपा ने प्रदेश में अपनी राजनीतिक पकड़ को और मजबूत करते हुए आगामी चुनावों के लिए एक मजबूत संदेश दिया है।
Also Read
11 Dec 2024 10:31 AM
डॉ. फरहा ने बताया कि खासतौर पर सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) और सांस के अन्य गंभीर रोगियों को वेंटिलेटर पर कम समय के लिए ही रखा जाता है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में वेंटिलेटर का उपयोग बहुत सतर्कता से किया जाता है, क्योंकि कई बार इससे होने वाले नुकसान लाभ से अ... और पढ़ें