Lucknow News : नाले में बही बच्ची का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी

नाले में बही बच्ची का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी
UPT | नाले में बही बच्ची।

Sep 06, 2024 01:36

वजीरगंज के मलाही टोला में बुधवार की दोपहर नाले में बही छह साल की बच्ची का चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। बच्ची को ढूंढने के लिए फायर ब्रिगेड, नगर निगम, पुलिस और एसडीआएफ की टीमें लगी हुई हैं।

Sep 06, 2024 01:36

Lucknow News : वजीरगंज के मलाही टोला में बुधवार की दोपहर नाले में बही छह साल की बच्ची का चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। बच्ची को ढूंढने के लिए फायर ब्रिगेड, नगर निगम, पुलिस और एसडीआएफ की टीमें लगी हुई हैं। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद हैं। ड्रोन से भी बच्ची की तलाश की जा रही है।

​बारिश में पैर फिसलने से बच्ची नाले में गिरी 
वजीरगंज थाना क्षेत्र के मलाही टोला इलाके में रहने वाले मोहम्मद इरफान की बेटी नशरा बुधवार दोपहर ढाई बजे भारी बारिश के दौरान नाले के किनारे खेल रही थी। अचानक उसका पैर फिसला और वह नाले में गिर गई। नाले में बहाव तेज होने के कारण नशरा पानी में डूबने लगी। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वजीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमों को भी बुलाया गया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की गई। लेकिन इस बीच बारिश और तेज हो गई, जिससे नाले में पानी का स्तर और बहाव बढ़ गया। बचाव कर्मी बच्ची की तलाश में जुटे हैं।

नगर निगम की लापरवाही से हुआ हादसा
इस हादसे में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है। बच्ची जहां गिरी उसके बाद नाले में कहीं भी जालियां नहीं लगी हुई थीं। यदि जालियां लगी होती तो बच्ची ज्यादा दूर न जाती। लगातार तलाश करने के बाद भी बच्ची का सुराग नहीं लग पाया है। बच्ची के परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है।

Also Read

अखिलेश यादव को मिला चंद्रशेखर का साथ

7 Sep 2024 04:36 PM

लखनऊ सुलतानपुर एनकाउंटर पर सियायत तेज : अखिलेश यादव को मिला चंद्रशेखर का साथ

सुलतानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का संज्ञान लेकर न्यायिक स्तर पर जांच की मांग की है।  और पढ़ें