Lucknow News : सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने दिखाया दमखम, वालीबॉल में हैदराबाद और कोलकाता ने किया क्वालीफाई

सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने दिखाया दमखम, वालीबॉल में हैदराबाद और कोलकाता ने किया क्वालीफाई
UPT | वालीबॉल में हैदराबाद और कोलकाता ने किया क्वालीफाई।

Nov 10, 2024 21:06

सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) में 52वें शांति स्वरुप भटनागर मेमोरियल (आउटडोर) क्रिकेट और वालीबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया।

Nov 10, 2024 21:06

Lucknow News : सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) में 52वें शांति स्वरुप भटनागर मेमोरियल (आउटडोर) क्रिकेट और वालीबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हो गया। इन दोनों ही खेलों में क्वालिफाई करने के लिए विभिन्न संस्थानों से आये वैज्ञानिकों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों जोनल मैचों में दो टीमों ने क्वालिफाइंग किया, जो नेशनल स्तर पर होने वाले मैच में हिस्सा लेंगी।

वॉलीबॉल के 12 और क्रिकेट के नौ लीग मैच
वालीबॉल टूर्नामेंट से दो टीमों सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद और सीएसआईआर-सीजीसीआरआई, कोलकाता ने अपने क्वालीफाई मैच जीते, जबकि क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसआईआर-सीसीएमबी, हैदराबाद और सीएसआईआर-आईआईआईएम, जम्मू टीम फर्स्ट जोनल से क्वालीफाई टीम के रूप में विजयी रही। इस आयोजन के सचिव की भूमिका में मुख्य वैज्ञानिक डा. शरद श्रीवास्तव थे। टूर्नामेंट के दौरान वॉलीबॉल के लिए 12 लीग मैच और क्रिकेट के लिए नौ लीग मैच खेले गए। इसमें सीएसआईआर परिवार के एथलीट और टीमें एक साथ आईं। 



विजेता टीमें सम्मानित
क्रिकेट और वालीबॉल टूर्नामेंट का आज पुरस्कार वितरण के साथ समापन कर दिया गया। यह टूर्नामेंट सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ और सीएसआईआर-खेल संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से 08-10 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा था। सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने इस टूर्नामेंट में विजयी प्रथम जोनल टीमों को बधाई दी। डॉ. शासनी ने फर्स्ट जोनल क्वालीफायर विजयी टीमों को जोनल ट्राफी से सम्मानित भी किया।
 
कर्टेन रेजर आयोजित
समापन सत्र के दौरान आगामी भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का पूर्वावलोकन कार्यक्रम (कर्टेन रेजर) भी आयोजित किया गया। विज्ञान महोत्सव महोत्सव 30 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आईआईटी गुवाहाटी में आयोजित होने वाला है। इस पूर्वावलोकन कार्यक्रम में विज्ञान भारती, अवध प्रांत के अध्यक्ष डॉ. अरविंद माथुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Also Read

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

25 Nov 2024 09:18 AM

लखनऊ 🔴 UP Live Updates : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें