शाइन सिटी घोटाला : दुबई भागने वाला राशिद नसीम ईडी के सामने नहीं हुआ पेश, संपत्ति नीलामी की तैयारी, निवेशकों को मिलेगी रकम

दुबई भागने वाला राशिद नसीम ईडी के सामने नहीं हुआ पेश, संपत्ति नीलामी की तैयारी, निवेशकों को मिलेगी रकम
UPT | राशिद नसीम शाइन सिटी

Dec 10, 2024 10:45

राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है।

Dec 10, 2024 10:45

Lucknow News :  शाइन सिटी घोटाले में निवेशकों की डूबी हुई रकम वापस मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शाइन सिटी के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राशिद नसीम के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी संपत्तियों की नीलामी का फैसला किया है। ईडी ने दुबई भाग चुके राशिद को 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का नोटिस विदेश मंत्रालय के जरिए भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। अब ईडी ने कोर्ट के माध्यम से उसकी संपत्तियों को नीलाम कर निवेशकों की रकम वापस दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमा
राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। इस अधिनियम के तहत ईडी ने पहले से ही शाइन सिटी की संपत्तियों को जब्त करने और नीलामी करने की तैयारी कर रखी थी। राशिद लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करता रहा है। वह फेसबुक में Rashid Naseem Official एकाउंट संचालित कर रहा है, जिसके जरिए वह सारा दोष दूसरों पर मढ़कर खुद को बेगुनाह बता रहा है। रादिश कंपनी से जुड़े एसोसिएट आदि पर निवेशकों की रकम हड़पकर अपने पास रखने का आरोप लगा रहा है। हालांकि इसके बादवजूद उसने भारत में पेश होकर ईडी के समक्ष अपनी बात नहीं रखी है।



ईडी को था राशिद के नहीं आने का अंदेशा
सूत्रों के मुताबिक, राशिद नसीम ने ईडी से कोई संपर्क नहीं किया था, जिससे पहले ही संकेत मिल गए थे कि वह कोर्ट में पेश नहीं होगा। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक अब कोर्ट की अनुमति से उसकी संपत्तियों को नीलाम करने की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी।

मोटी कमाई का लालच देकर की करोड़ों की ठगी
शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक राशिद नसीम और उसके सहयोगियों ने निवेशकों को भारी मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की। जून 2019 में वह दुबई भाग गया। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की जांच में यह खुलासा हुआ कि दुबई में राशिद ने पीएनबी घोटाले के मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी के साथ मिलकर हीरों का कारोबार शुरू किया।

अब तक 263.55 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त
अब तक ईडी ने शाइन सिटी और उसकी सहयोगी कंपनियों की लगभग 263.55 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें से 150 करोड़ रुपये की संपत्तियां सिर्फ राशिद नसीम की हैं, जिनका मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 1,000 करोड़ रुपये आंका गया है। 450 से अधिक निवेशकों ने ईडी कोर्ट में हलफनामे दाखिल कर अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

हाई कोर्ट के निर्देश पर जारी है संयुक्त जांच
हाई कोर्ट के आदेश पर ईओडब्ल्यू, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ), और ईडी शाइन सिटी घोटाले की संयुक्त जांच कर रहे हैं। अब नीलामी की प्रक्रिया के माध्यम से निवेशकों को उनकी रकम लौटाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

Also Read

मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

23 Jan 2025 03:54 PM

लखनऊ जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुक्रवार से : मालिनी अवस्थी सजायेंगी सुरों की महफिल, पं. हरि प्रसाद चौरसिया बिखेरेंगें बांसुरी की स्वर लहरियां

राजधानी में शुक्रवार से दो दिवसीय जश्न-ए-अदब साहित्योत्सव शुरू हो रहा है। इसमें संगीत के श्रंगार से साहित्य का संसार सजेगा। और पढ़ें