लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में 14 प्लाटों की रजिस्ट्री और 17 को फ्री होल्ड किया गया। आठ लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया।
सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे : एलडीए में 14 की रजिस्ट्री और 17 के प्लाट किए गए फ्री होल्ड
Nov 30, 2024 19:33
Nov 30, 2024 19:33
फाइलों के साथ अधिकारी हुए उपस्थित
एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुए इस आयोजन में समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, लिपिक और अभियंता अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ पारिजात सभागार में उपस्थित हुए।
एलडीए वीसी ने की लंबित प्रकरणों की समीक्षा
सचिव ने बताया कि इस दौरान एलडीए वीसी ने खुद लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही संपादित कराई। प्रस्तुत सभी लंबित फाइलों का निस्तारण करवाया। इसके अंतर्गत रिफंड के आठ, रजिस्ट्री के 14, फ्री-होल्ड के 17 और नामांतरण की 24 फाइलें शामिल हैं।
Also Read
10 Dec 2024 11:35 AM
नई नियमावली में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा को अनिवार्य किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, शारीरिक दक्षता परीक्षण में दौड़ की दूरी को दो किलोमीटर से बढ़ाकर ढाई किलोमीटर करने की सिफारिश की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नियमों का भी गहन अध्ययन कर इसे शामिल करने की तैयारी है। और पढ़ें