लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में शनिवार को लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे आयोजित किया गया। इस दौरार 106 फाइलों का निस्तारण किया गया।
Lucknow News : 50 दिन से लंबित मामले का मात्र 15 मिनट में निस्तारण, एलडीए में बायोमेट्रिक मशीन से लगेगी हाजिरी
Nov 23, 2024 23:20
Nov 23, 2024 23:20
इन प्रकरणों का हुआ निस्तारण
इसी तरह गोमती नगर योजना के व्योम खण्ड के आवंटी मेजर बीएस श्रीवास्तव द्वारा भूखण्ड समायोजन के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जोकि लगभग दो महीने से लंबित था। उपाध्यक्ष ने प्रकरण में ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना के अंतर्गत फ्लैट समायोजित कराने का निर्णय लेते हुए आवंटी को सूचना प्रेषित करवायी। सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए कुल 106 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रिफंड के 19, रजिस्ट्री के 22, फ्री-होल्ड के 12 व नामांतरण की 53 पत्रावलियों का निस्तारण हुआ।
हाजिरी के लिए लगी नयी बायोमेट्रिक मशीन
एलडीए में अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी अब ऑटोमेटेड फेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम से होगी। इसके लिए शनिवार को कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर नयी बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गयी है। अधिष्ठान के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया यह मशीन चेहरे से कर्मचारी की पहचान करके सम्बंधित की हाजिरी दर्ज कर लेगी। इस क्रम में सभी कर्मचारियों को मशीन में अपने चेहरे की पहचान व आईडी अंकित करने के आदेश जारी किये गये हैं। अब से नयी मशीन से प्राप्त होने वाले उपस्थिति के रिकॉर्ड के आधार पर ही वेतन आहरित किया जाएगा।
Also Read
23 Nov 2024 11:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। और पढ़ें