सीतापुर में रिश्वत लेते हुए BEO गिरफ्तार : विजिलेंस टीम के सामने फूट-फूट कर रोने लगे बीईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह

विजिलेंस टीम के सामने फूट-फूट कर रोने लगे बीईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह
UPT | सीतापुर में रिश्वत लेते हुए BEO गिरफ्तार

Aug 07, 2024 19:33

प्राथमिक विद्यालय खालगांव के प्रधानाध्यापक से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पहला ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेंद्र प्रताप सिंह को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Aug 07, 2024 19:33

Sitapur News : भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सीतापुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राथमिक विद्यालय खालगांव के प्रधानाध्यापक से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पहला ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेंद्र प्रताप सिंह को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत कंपोजिट ग्रांट खर्च करने के बदले कमीशन के नाम पर ली जा रही थी।

रिश्वत की मांग की शिकायत
प्राथमिक विद्यालय खालगांव के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने विजिलेंस टीम लखनऊ से शिकायत की थी कि खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह उनसे कंपोजिट ग्रांट की मद में खर्च की गई धनराशि के नाम पर रिश्वत मांग रहे हैं। प्रधानाध्यापक के अनुसार, बीईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह पहले ही एक बार में 25 हजार रुपये ले चुके थे और अब 15 हजार रुपये और मांग रहे थे। सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक पर लगातार दबाव बना रहे थे और उन्हें ब्लाक संसाधन केंद्र बुला रहे थे।



विजिलेंस टीम का जाल
विजिलेंस टीम ने इस शिकायत के आधार पर बीईओ को पकड़ने के लिए योजना बनाई। बुधवार को प्रधानाध्यापक विनोद कुमार 15 हजार रुपये लेकर पहला स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र कार्यालय पहुंचे। वहां, उन्होंने बीईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह को जैसे ही यह रकम दी, विजिलेंस टीम ने पीछे से आकर उन्हें धर दबोचा। 

बीईओ की प्रतिक्रिया
विजिलेंस टीम को देखकर सुरेंद्र प्रताप सिंह रोने लगे और टीम के सामने अपनी गलती स्वीकार करने लगे। टीम ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया और अपनी कार में बिठाकर अपने साथ लेकर चली गई। इस घटना ने जिले में हड़कंप मचा दिया है और शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है इस गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Also Read

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सामूहिक हत्या का राज, जानिए किसकी कैसे हुई मौत

3 Jan 2025 02:02 AM

लखनऊ लखनऊ हत्याकांड में बड़ा खुलासा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला सामूहिक हत्या का राज, जानिए किसकी कैसे हुई मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नाका के होटल शरणजीत में बुधवार रात कलयुगी बेटे ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद.... और पढ़ें