सीतापुर में दिल दहला देने वाला हादसा : रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय ट्रेन से पति-पत्नी और बच्चे की मौत

रेलवे पुल पर सेल्फी लेते समय ट्रेन से पति-पत्नी और बच्चे की मौत
UPT | हादसा स्थल

Sep 11, 2024 18:49

सीतापुर जिले के लखीमपुर क्षेत्र में हरगांव-लखीमपुर मार्ग पर स्थित रेलवे पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ।

Sep 11, 2024 18:49

Sitapur News : सीतापुर जिले के लखीमपुर क्षेत्र में हरगांव-लखीमपुर मार्ग पर स्थित रेलवे पुल पर एक दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ। इस हादसे में लहरपुर के शेख सराय मोहल्ले निवासी एक पति-पत्नी और उनके तीन वर्षीय बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. अहमद (27), उनकी पत्नी आयशा (25) और उनके तीन वर्षीय बेटे के रूप में हुई है।

धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था परिवार
घटना उस समय हुई जब मो. अहमद और उनका परिवार हरगांव थाना क्षेत्र के क्योंटी में अपने फूफा रहमत अली के घर पर एक धार्मिक कार्यक्रम, चालीसवां, में शामिल होने के लिए आए थे। बुधवार को यह परिवार रेलवे पुल पर सेल्फी लेने के लिए रुका था। 



यह है पूरा मामला
जब यह परिवार रेलवे पुल पर सेल्फी ले रहा था, तभी लखनऊ से पीलीभीत जा रही ट्रेन संख्या 05086 पुल के पास पहुंच गई। ट्रेन देखकर यह परिवार डर गया और रेलवे ट्रैक पर से दौड़ने लगा। हालांकि, खेतों में काम कर रहे लोगों ने उन्हें नहर में कूदने का सुझाव दिया और कहा कि वे उन्हें बचा लेंगे। लेकिन, ट्रेन के आगमन को देखते हुए इस परिवार ने तुरंत समझ नहीं पाया और बचने के लिए दौड़ पड़े। परिणामस्वरूप, ट्रेन ने इन तीनों को रौंदते हुए पार कर लिया। 

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस बल लखीमपुर और जिले की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद हरगांव थानाक्षेत्र के क्योंटी और लहरपुर के शेख सराय मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोग इस हादसे से गहरे दुखी हैं और मृतकों के परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे हैं।

Also Read

गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

19 Sep 2024 11:22 PM

लखनऊ Lucknow News : गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने में जुटी योगी सरकार  

योगी सरकार की यह तैयारी सत्र 2025-26 में अलाभित और दुर्बल परवारों के होनहारों को अच्छी और नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी कराई जाएगी। और पढ़ें