राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप में मंगलवार को सेमीफाइनल मैच खेले गये। जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। लखनऊ के आश्विक श्रीवास्तव ने नोएडा के सांगवान को 6-3 से मात दी।
राज्य स्तरीय टेनिस चैंपियनशिप : शुभी, रुद्रांश और महिका फाइनल में, लखनऊ के खिलाड़ियों का सेमीफाइनल में दबदबा
Dec 03, 2024 21:15
Dec 03, 2024 21:15
शुभी की शानदार जीत
इसके अलावा लखनऊ के रुद्रांश पांडेय ने लखनऊ के ही आडविक को 6-1 से हराकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। महिला वर्ग अंडर-10 के सेमीफाइनल में लखनऊ के शुभी रंजन ने नोएडा के आलविया को 6-1 से मात देकर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। लखनऊ की महिका गोयल ने लखनऊ की ही अन्वेषा सिंह को 6-3 से हराया। पुरुष वर्ग अंडर-14 के सेमीफाइनल राउंड में लखनऊ के कौस्तुभ सिंह ने लखनऊ के ही मो. आरिज को 6-0 से मात दी। वहीं कानपुर के सात्विक गुप्ता ने अर्नव श्रीवास्तव को 6-0 से हराया।
आशी ने आद्या को 5-0 से हराया
अंडर-14 महिला सिंगल क्वार्टर फाइनल मैच में आशी शमशेरी ने आद्या को 5-0 से हराया। लखनऊ के आदित्री सिंह ने आशी किरन को 5-2 से हरा दिया। वहीं लखनऊ की नवन्या सिंह ने नोएडा की नैशा तनेजा को 5-2 से हराया। वहीं लखनऊ की सौंदर्य ने ताशी किरन को 5-4 से मात दे दी। वहीं पुरुष अंडर-12 के सेमी फाइनल राउंड में लखनऊ के युवराज सिंह ने लखनऊ के ही आर्नव को 5-3 से मात दे दी। प्रयागराज हरीश खान ने गाजियाबाद के आरिव गुप्ता को 6-3 से मात देकर बढ़त बना ली।
Also Read
4 Dec 2024 10:29 PM
सीएम योगी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान ही अधिकारियों के प्रदर्शन का आधार होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व विवादों जैसे नामांतरण, पैमाइश, लैंडयूज चेंज, और वरासत जैसे मामलों का निस्तारण तय समय सीमा में होना चाहिए। और पढ़ें