आखिर गन्ना किसानों की हुई जीत : बजाज चीनी मिल भुगतान को तैयार, लिखित आश्वासन के बाद धरना खत्म

बजाज चीनी मिल भुगतान को तैयार, लिखित आश्वासन के बाद धरना खत्म
UPT | भुगतान के आश्वासन के बाद गन्ना किसानों का धरना खत्म।

Dec 01, 2024 15:50

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बजाज शुगर मिल के अधिकारियों के गन्ना मूल्य भुगतान कराने को लिखित आश्वासन पर शनिवार देर रात धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

Dec 01, 2024 15:50

Lucknow News : भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बजाज शुगर मिल के अधिकारियों के गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिखित आश्वासन पर शनिवार देर रात धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया। कार्यालय में महापंचायत का एलान करने पर देर रात अधिकारियों ने किसानों की मांगें मान ली और उन्हें सम्पूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया। किसानों ने शनिवार सुबह प्रदर्शन के दौरान गोमती नगर स्थित बजाज भवन में पराली भर दी थी। इसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह ने महापंचायत का एलान किया था। इससे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे।

पूर्ण भुगतान के अलावा कुछ मंजूर नहीं
प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि जब तक किसानों को गन्ने के मूल्य का पूरा भुगतान नहीं किया जाता, तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। मिल पर किसानों का 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। मिल अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपए के भुगतान का प्रस्ताव दिया, लेकिन किसानों ने इसे ठुकरा दिया और धरना जारी रखने का फैसला किया। बड़ी संख्या में किसान बजाज भवन पर ही डेरा डाले रहे। 



प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी
इसके बाद बजाज शुगर मिल के अधिकारियों ने रात दो बजे 100 करोड़ रुपए के भुगतान का लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 31 जनवरी 2025 तक किसानों को पूर भुगतान कर दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर पूरा भुगतान नहीं हुआ, तो किसान फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे। वर्मा ने यह साफ किया कि किसानों का संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक उन्हें उनका पूरा बकाया नहीं मिल जाता।

Also Read

सीवाईएसएस ने कहा- भाजपा की नफरत की राजनीति ने युवाओं को किया बर्बाद

1 Dec 2024 05:16 PM

लखनऊ छात्रवृत्ति-पेपर लीक मुद्दे को धार देगी आप : सीवाईएसएस ने कहा- भाजपा की नफरत की राजनीति ने युवाओं को किया बर्बाद

आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) ने भाजपा पर सोशल मीडिया को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर देश और प्रदेश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। और पढ़ें