ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 292 भूखण्डों के आवंटन पर तलवार लटक गयी है। इन भूखण्डों का लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में कोई रिकॉर्ड नहीं है।
ट्रांसपोर्ट नगर के 292 प्लॉट धारकों पर लटकी तलवार : एलडीए में नहीं कोई रिकॉर्ड, निरस्त हो सकता है आवंटन
Dec 13, 2024 21:36
Dec 13, 2024 21:36
- कब्जाधारकों से मांगे गए आवंटन सम्बंधी दस्तावेज
- दस्तावेज नहीं मिलने पर होगा भूखण्डों का ई-ऑक्शन
भूखण्डों का नहीं कोई रिकॉर्ड
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना की शुरूआत वर्ष 1980 में की गयी थी। योजना में 50 वर्ग मीटर से लेकर 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के लगभग 1900 भूखण्ड हैं। इनमें अधिकांश रूप से गोदाम और एजेंसी आदि संचालित है। बीते दिनों योजना के 17 भूखण्डों की फर्जी रजिस्ट्री की शिकायत मिली थी। इसकी जांच कराने पर 13 भूखण्डों की रजिस्ट्री फर्जी पायी गयी थी, जिसमें प्राधिकरण की तरफ से एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी। हाल ही में लोगों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्डों को फ्री-होल्ड किये जाने की मांग उठाने पर योजना की पत्रावलियां खंगाली गयीं। इसमें 292 भूखण्डों का प्राधिकरण में किसी भी तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। ऐसे में यह पता लगा पाना संभव नहीं है कि उक्त भूखण्ड कब, किसे और कैसे आवंटित किये गये।
होर्डिंग लगाने के साथ सूची की जा रही अपलोड
इस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए लोगों से इन भूखण्डों से सम्बंधित मूल अभिलेखों के साथ दावा प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिसके लिए ट्रांसपोर्ट नगर में जगह-जगह होर्डिंग लगाने के साथ ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर उक्त भूखण्डों की सूची अपलोड की जा रही है। सार्वजनिक सूचना जारी होने के एक महीने के अंदर लोगों को भूखण्ड से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। जांच में दस्तावेज सत्यापित होने पर सम्बंधित को भूखण्ड का वास्तविक स्वामी माना जाएगा। एक महीने के अंदर जिन भूखण्डों के दस्तावेज प्राप्त नहीं होंगे। प्राधिकरण उन भूखण्डों को रिक्त मानते हुए ई-नीलामी के माध्यम से बेच देगा। जिसके बाद समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित भूखण्ड के आवंटी की होगी।
Also Read
13 Dec 2024 10:39 PM
लोहिया अस्पताल की नर्स ने शुक्रवार को फांसी लगाकर जान दे दी। वह कल्याणपुर स्थित किराये के घर में अकेले रहती थी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें