सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : शानदार जीत के साथ पीवी सिंधु का फाइनल में प्रवेश, चीन की खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग 

शानदार जीत के साथ पीवी सिंधु का फाइनल में प्रवेश, चीन की खिलाड़ी से होगी खिताबी जंग 
UPT | शानदार जीत के साथ सिंधु फाइनल में पहुंची

Nov 30, 2024 22:14

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को महिला एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।

Nov 30, 2024 22:14

Lucknow News : दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को महिला एकल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में हरियाणा की उन्नति हूडा को 21-12, 21-9 से पराजित किया। अब टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में एक दिसंबर को पीवी सिंधु का सामना 119वीं रैंकिंग पर काबिज चीन की लुओ यू वू से होगा।

सेमीफाइलन में उन्नति हूडा को हराया
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर एक पर खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की 17 वर्षीय खिलाड़ी उन्नति हूडा को पीवी सिंधु के आगे काफी संघर्ष करना पड़ा और कुछ मौकों पर उन्होंने अच्छे शॉट भी लगाये लेकिन सिंधु के अनुभव के आगे वो कमजोर पड़ गई। सिंधु ने शानदार स्मैश और ड्राप के जरिये युवा खिलाड़ी को कोर्ट में खूब दौड़ाया और पहला गेम 21-12 से अपने नाम करते हुए अपनी जीत भी पक्की करती हुई नजर आई। दूसरे गेम में हूडा ज्यादा देर तक सिंधु के सामने टिक नहीं सकी और यह गेम भी बड़ी आसानी से 21-9 के साथ सिंधु ने अपने नाम करते हुए फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।



सिंधु ने की हूडा की तरीफ
मैच के बाद सिंधु ने कहा कि मैं अपने खेल में निरंतर सुधार कर रही हूं। कल के मैच में चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और आज के मैच में मैने कम गलतियां की। इस दौरान सिंधु ने युवा खिलाड़ी हूडा की तारीफ करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी में काफी प्रतिभा है। वह बहुत अच्छा खेली। पेरिस ओलंपिक को कड़वा अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए एक नया दिन कुछ कर दिखाने को होता है और उन्होंने पेरिस ओलंपिक से मिली निराशा से उबरते हुए अपने प्रदर्शन को सुधारने में ध्यान दिया है।  

लक्ष्य सेन ने फाइनल में बनाई जगह
पुरुष एकल सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय भारत के लक्ष्य सेन ने जापान के शोगो ओगावा को 42 मिनट चले मैच में 21-8, 21-14 से हराया। पहले गेम में विश्व में 14वीं रैंकिंग लक्ष्य सेन ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दबाव बनाए। दूसरे गेम में लक्ष्य ने ब्रेक तक 11-4 से बढ़त बना ली थी। वहीं 68वीं रैंकिंग जापानी खिलाड़ी ने तेज सर्विस से अंक जुटाए लेकिन यहां भी लक्ष्य उन पर भारी पड़े। लक्ष्य की फाइनल में चौथी वरीय सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह से टक्कर होगी। जिन्होंने दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत को 21-13, 21-19 से हराया।

ध्रुव-तनीषा की जोड़ी का फाइनल में प्रवेश   
मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी चीन के झोउ झी होंग और यांग जिया यी को 21-16, 21-15 से पराजित   कर फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने यह मुकाबला 42 मिनट में जीता। अब ध्रुव और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी फाइनल में थाइलैंड की डेचापोल पुवारानुक्रोह और सुपिसारा पेसमप्रान से भिड़ेगी।

महिला युगल में त्रिशा-गायत्री की जोड़ी जीती
महिला युगल में दूसरी वरीय भारत की त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पुलेला ने एक घंटा तीन मिनट चले मुकाबले में तीसरी वरीय थाईलैंड की बेन्यापा एम्सार्ड व नुंटाकर्ण एम्सार्ड को 18-21, 21-18, 21-10 से हराया। बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी त्रिशा और गायत्री की जोड़ी की अब निगाह मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में पहला महिला युगल का पहला विजेता बनने पर है।

पुरुष युगल में साई-पृथ्वी की जीत
दूसरे सेमीफाइनल में पिछले संस्करण की उपविजेता शीर्ष वरीय भारत की अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो को तीन गेम तक चले मैच में हार मिली। उन्हें चीन के बाओ ली जिंग व ली कियान ने 14-21, 21-16, 21-13 से हराया।  पुरुष युगल में भारत के साई प्रतीक व पृथ्वी कृष्णामूर्ति के.राय ने भारत के ही इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार को 21-17, 17-21, 21-16 से हराया। साई प्रतीक व प्रथ्वी की अब फाइनल में चीन के हुआंग डी व लियू यांग से टक्कर होगी।

Also Read

कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार

10 Dec 2024 09:44 AM

लखनऊ UPPCL Privatisation : कर्मचारियों-अभियंताओं का काला फीता बांधकर विरोध, कहा- पूंजीपतियों को लूटने का लाइसेंस देने जा रही सरकार

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी यूपीपीसीएल में निजीकरण के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया है। संगठन ने इसे आम जनता और सरकारी विभागों के लिए महंगा सौदा बताया है। परिषद का कहना है कि निजीकरण से बिजली की दरों में भारी वृद्धि होगी, जिससे यातायात और अन्य सार्वजनिक सेवाएं भी महं... और पढ़ें