ओलंपिक पदक विजेता भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार को सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सहिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : पीवी सिंधु-लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बोलीं- पिछली गलतियों से लिया सबक
Nov 29, 2024 20:31
Nov 29, 2024 20:31
सेमीफाइनल में सिंधु की उन्नति से होगी टक्कर
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में शुक्रवार को ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु ने महिला एकल में चीन की डाई वांग को 21-15, 21-17 से हराया। अन्य दिनों के मुकाबले अच्छा खेली विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीवी सिंधु ने चीन की 118वीं विश्व रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। बीच में सिंधु ने कुछ जल्दबाजी दिखाई लेकिन फिर संयमित होकर खेलते हुए बेहतरीन स्मैश शॉट के सहारे जीत अपने नाम कर ली। सिंधु ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने शुरू से ही अटैकिंग खेल दिखाया। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए रणनीति बनाकर खेल की शुरुआत की। मेरा फोकस अब कल के सेमीफाइनल मुकाबले पर है। पीवी सिंधु की अगले दौर में भारत की उन्नति हुड्डा (ओडिशा ओपन 2022 विजेता) से टक्कर होगी। उन्नति ने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया।
लक्ष्य का जापान के शोगो से होगा मुकाबला पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच चुके बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में भारत के ही माइसनम लुआंग मेरबा के खिलाफ 21-8, 21-19 से आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य को दूसरे गेम में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनके प्रतिद्वंद्वी ने 15 अंक के बाद वापसी की। एक समय ऐसा लगा कि लक्ष्य मैच हार जाएंगे। लेकिन लक्ष्य ने अंतिम पलों में बेहतरीन शॉट खेलते हुए आसानी से जीत अपने नाम कर ली। लक्ष्य ने जीत के बाद कहा कि दूसरे गेम में कुछ कठिनाई हुई थी लेकिन जीतना अच्छी बात है। लक्ष्य का अब अगले दौर में जापान के शोगो ओगावा से मुकाबला होगा। शोगो ने 8वीं वरीय भारत के आयुष शेट्टी को 21-7, 21-14 से हराया।
पुरुष एकल में प्रियांशु ने डांग को हराया
पुरुष एकल में दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के गुयेन हे डांग को 21-13, 21-8 से हराया। प्रियांशु की अब सेमीफाइनल में सिंगापुर के चौथी वरीय जिया हेंग जेसन तेह से टक्कर होगी। जेसन ने भारत के आर.संजीवी सतीश कुमार को हराया। मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो ने मलेशिया के लू बिंग कू व हो लो यी को 21-16, 21-13 से हराया। फिर महिला युगल में ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरी तनीषा क्रैस्टो ने पांचवीं वरीय हमवतन श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम को 21-12, 17-21, 21-16 से हराया।
महिला युगल में त्रिशा-गायत्री की जोड़ी ने मारी बाजी
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने छठीं वरीय मलेशिया की गो पेई की व तेओह मेई जिंग को 21-8, 21-15 से व चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान ने चौथी वरीय भारत की रूतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा को 21-9, 21-4 से हराया। मिश्रित युगल में छठीं वरीय थाईलैंड के डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान ने भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियानाथ को हराया।
पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में भारत का दबदबा
महिला एकल में थाईलैंड की एल.चाइवान ने भारत की तसनीम मीर को 21-13, 21-15 से और चीन की वू लुओ यू ने भारत की श्रीयांशी वाली शेट्टी को 20-22, 21-14, 21-19 से हराया। पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार के साथ साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय भी अंतिम चार में पहुंचे गए।
Also Read
30 Nov 2024 12:22 AM
लखीमपुर खीरी में तैनात एक दारोगा का जातिवादी धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को अपनी जाति का धौंस देकर धमकी दे रहा है। और पढ़ें