राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने सोमवार को मंत्री आवास और अपना दल (S) कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। OBC वर्ग के यह हजारों अभ्यर्थी अपने...
Lucknow News : 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपना दल एस कार्यालय का किया घेराव
Feb 26, 2024 13:29
Feb 26, 2024 13:29
- 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर कभी भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया तो कभी मंत्रियों के आवास का
- पिछले 663 दिनों से 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, पिछले 63 दिनों से अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं
नियुक्ति के नाम पर मिला आश्वाशन
69000 शिक्षक भर्ती का मामला लगातार गर्माता ही जा रहा है। लंबे समय से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले 663 दिनों से 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है वहीं पिछले 63 दिनों से अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं। 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर कभी भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया तो कभी मंत्रियों के आवास का। बीते एक सप्ताह से लगातार नियुक्ति की मांग को लेकर राजधानी में जगह-जगह इनका प्रदर्शन जोर पकड़ता नज़र आ रहा है। शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की हीलाहवाली से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह इसी तरह लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। बताते चलें कि OBC वर्ग के यह हजारों अभ्यर्थी अपने 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। हालांकि नियुक्ति के नाम पर अब तक इनको केवल आश्वाशन ही मिला है।
Also Read
26 Dec 2024 10:31 PM
गोमती नगर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को वेलसन मेडिसिटी अस्पताल द्वारा गुरुवार को सीपीआर(कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की विशेष ट्रेनिंग दी गई। यह कार्यक्रम सन फार्मा की सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) पहल के तहत आयोजित किया गया। और पढ़ें