Lucknow News : हाईवे पर चोरी करने वाले गिरोह के दस शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद, पहले से दर्ज है कई मामले

हाईवे पर चोरी करने वाले गिरोह के दस शातिर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद, पहले से दर्ज है कई मामले
UPT | हाईवे पर चोरी करने वाले गिरोह के दस शातिर गिरफ्तार।

Dec 22, 2024 20:05

हाईवे पर खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर सामान चुराने वाले शातिर गिरोह का लखनऊ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में चोरों के पास से एक XUV 700 और अर्टिगा कार समेत नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।

Dec 22, 2024 20:05

Lucknow News  हाईवे पर खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर सामान चुराने वाले शातिर गिरोह का लखनऊ पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में चोरों के पास से एक XUV 700 और अर्टिगा कार समेत नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया गिरोह
शनिवार देर रात गोसाईगंज पुलिस ने सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे पर गंगागंज बैरियर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सुल्तानपुर की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट की अर्टिगा को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कस्बा गोसाईगंज चौकी के पास गाड़ी को पकड़ लिया। कार में बैठे पांच युवकों से पूछताछ के दौरान कार की तलाशी में सीट के नीचे छिपाई गई नंबर प्लेट और कटर बरामद हुआ।



कमता इलाके में पकड़ी गई दूसरी गाड़ी
पुलिस ने गिरोह की दूसरी गाड़ी XUV 700 को कमता इलाके से पकड़ा। गाड़ी में पांच अन्य लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया। इनकी तलाशी में लाल-नीली बत्ती बरामद हुई, जिसे वे गाड़ियों को रोकने में इस्तेमाल करते थे।

किराए के कमरे से चोरी का सामान बरामद
इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया की पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग के सदस्य गुडंबा थाना क्षेत्र के आधारखेड़ा में किराए का कमरा लेकर चोरी का सामान वहीं रखते थे। पुलिस ने कमरे पर छापा मारकर लाखों रुपये के चोरी किए गए सामान को बरामद किया। आरोपियों की गिरफ्तारी से चार चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। इनमें एक गोसाईगंज, एक सुशांत गोल्फ सिटी और दो सरोजनी नगर के मामले शामिल हैं।

शातिर तरीके से वारदात को देते थे अंजाम 
इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया की गैंग का सरगना आदिल बाराबंकी जिले के हुसैनपुर का रहने वाला है। उसका साथी मोहित वर्मा जानकीपुरम का निवासी है। अन्य सदस्यों में मोहम्मद तालिब, नीतीश श्रीवास्तव, दानिश, सर्वेश त्रिपाठी, इकलाख, मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद शोएब शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। इनके कब्जे से बरामद सामान की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

22 Dec 2024 09:37 PM

लखनऊ राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप : यूपी पुलिस के पंकज और ममता ने बने चैंपियन

लामार्टिनियर कॉलेज के ग्राउंड पर रविवार को एथलेटिक्स खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा। सभी खिलाड़ियों 59वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में दमखम दिखाया। और पढ़ें