राजधानी के कृष्णा नगर इलाके में सोमवार देर रात ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के अंदर से लाखों रुपये के गहने चुरा लिए।
Lucknow News : कृष्णा नगर में ज्वेलरी की दुकान से लाखों की चोरी, शटर तोड़कर वारदात को दिया अंजाम
Dec 31, 2024 18:05
Dec 31, 2024 18:05
सोने चांदी के गहने चोरी
अली नगर सुनहरा क्षेत्र में स्थित इस दुकान के मालिक रामेंद्र ने बताया कि वह सोमवार शाम को दुकान बंद करके घर गए थे। मंगलवार सुबह दुकान पर आने पर शटर टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो गहनों के लिए रखी अलमारियों और शीशे को भी तोड़ा गया था। दुकान से करीब तीन किलो चांदी और 60 ग्राम सोने के गहने चोरी होने की बात कही जा रही है।
खंगाला जा रहा सीसीटीवी
कृष्णा नगर थाने के प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि दुकान के मालिक रामेंद्र की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकान मालिक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जांच की जा रही है। दुकान के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जायेगा।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें