Lucknow Crime : इं​दिरानगर में सराफ की दुकान का शटर काटकर 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इं​दिरानगर में सराफ की दुकान का शटर काटकर 15 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
UPT | सराफ की दुकान से 15 लाख की चोरी।

Nov 02, 2024 16:41

राजधानी के इं​दिरानगर में शुक्रवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां सराफा कारोबारी की दुकान में नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Nov 02, 2024 16:41

Lucknow News : राजधानी के इं​दिरानगर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां शुक्रवार देर रात सराफा कारोबारी की दुकान में नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर शटर काटकर दुकान में घुसे। इसके बाद 15 लाख के जेवर समेट कर रफूचक्कर हो गए। चोरी की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का मुआयना किया। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर
चौक क्षेत्र के पान वाली गली में रहने वाले रामकुमार वर्मा की इंदिरा नगर के सुगामऊ के प्रांजल हाइट्स कांप्लेक्स में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रामकुमार ने बताया कि वह शुक्रवार रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे। जब शनिवार सुबह उन्होंने दुकान खोली, तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला। उनके अनुसार दुकान से लगभग 15 किलो चांदी का सामान चोरी हुआ है। चोरी किए गए जेवरात की कीमत 15 लाख रुपए है। सूचना पाकर एसीपी गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो देर रात लगभग दो बजे के करीब कुछ चोर दुकान का शटर काटकर चोरी की इस वारदात को अंजाम देते दिखे।



शटर काटकर उड़ाए गहने
अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि सुगामऊ में स्थित शुभ ज्वेलर्स में शुक्रवार देर रात नकाबपोश चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान का शटर काटकर उसमें से लाखों के आभूषण ले उड़े। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Also Read

अधिकारियों ने बच्चों संग जलाए दीप, शिक्षा में सहयोग का लिया संकल्प

2 Nov 2024 10:08 PM

लखनऊ यूपी में महिला एवं बाल गृहों में दिखी दीपावली की रौनक : अधिकारियों ने बच्चों संग जलाए दीप, शिक्षा में सहयोग का लिया संकल्प

दीपावली का पर्व प्रदेश के महिला एवं बाल गृहों में एक अनूठे अंदाज में मनाया गया। सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने इन गृहों को गोद लेकर बच्चों और महिलाओं के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। और पढ़ें