Lucknow News : चारबाग, गणेशगंज और नाका सहित इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली

चारबाग, गणेशगंज और नाका सहित इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली
UPT | लखनऊ के इन इलाकों में रविवार को गुल रहेगी बिजली।

Dec 28, 2024 22:25

राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Dec 28, 2024 22:25

Lucknow News : राजधानी में रविवार को चारबाग, लाटूश रोड नाका और गणेशगंज सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। जीटीआई उपकेंद्र से जुड़े बड़े हिस्से में रविवार सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इससे करीब 12 हजार की आबादी प्रभावित होगी।

12 हजार उपभोक्ता होंगे प्रभावित
रेजीडेंसी खंड के एक्सईएन एसके वर्मा के अनुसार, उपकेंद्र के यार्ड में गिरने वाली तार बंधी पतंगों को रोकने के लिए जाल बिछाया जाएगा। इससे  लाटूश रोड, गुरु गोविंद सिंह मार्ग, नाका, गणेशगंज, गुरुद्वारा रोड, चारबाग, एपी सेन रोड, पानदरीबा, रिसालदार पार्क, मकबूलगंज, लालकुआं, छितवापुर पजावा, मवैया सहित आसपास के 12 हजार से ज्यादा उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। 



इन जगहों पर भी रहेगा बिजली संकट
रविवार को भी उन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जहां शनिवार को सुधार कार्यों के चलते बिजली बंद की गई थी। इनमें अवध अपार्टमेंट, सृजन विहार कॉलोनी विपिनखंड, बड़ी जुगौली, विश्वासखंड और गोमतीनगर खंड के कुछ हिस्से शामिल हैं।

Also Read

डॉक्टरों ने पेट से निकाला आठ किलोग्राम का दुर्लभ ट्यूमर, दुनिया में अब तक सिर्फ 30 मामले

29 Dec 2024 12:48 PM

लखनऊ KGMU : डॉक्टरों ने पेट से निकाला आठ किलोग्राम का दुर्लभ ट्यूमर, दुनिया में अब तक सिर्फ 30 मामले

ऑपरेशन के दौरान पता चला कि ट्यूमर कई बार पलट चुका था, जिससे तेज दर्द हो रहा था। ट्यूमर में करीब एक लीटर खून भरा हुआ था, जिसके कारण मरीज का हीमोग्लोबिन स्तर केवल छह ग्राम रह गया। मरीज को सर्जरी के दौरान कई यूनिट खून चढ़ाना पड़ा। और पढ़ें