अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : सुमित-जमाल की धारदार गेंदबाजी, बड्डीज व तारिक क्लब की जीत

सुमित-जमाल की धारदार गेंदबाजी, बड्डीज व तारिक क्लब की जीत
UPT | अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट।

Nov 10, 2024 20:12

तीसरे अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज ने सुमित गुप्ता की धारदार गेंदबाजी की बदौलत एसएमआर क्लब को 20 रन से हराया।

Nov 10, 2024 20:12

Lucknow News : तीसरे अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज ने सुमित गुप्ता की धारदार गेंदबाजी की बदौलत एसएमआर क्लब को 20 रन से हराया। सुमित चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने। एक अन्य मैच में तारिक क्लब ने कॅरियर लायंस को 5 विकेट से मात दी। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम में खेले गए मैच में क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए। सोनू स्वरुप ने सर्वाधिक 42 रन, आईसी अग्रवाल ने नाबाद 34, फखरुजमां ने 33 और ललित कुमार श्रीवास्तव ने 31 रन का  योगदान किया।

क्रिकेट बड्डीज ने 20 रन से जीता मुकाबला
जवाब में एसएमआर क्लब निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सका। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद ने शानदार अर्धशतक लगाया, जबकि रेहान ने 38 और शिव श्रीवास्तव ने 23 रन बनाए। लेकिन टीम जीत से 20 रन दूर रह गई। क्रिकेट बड्डीज की ओर से सुमित गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं अखिलेश अग्रवाल ने दो विकेट हासिल किए।



जमाल ने चार विकेट चटकाए
दिन के दूसरे मैच में तारिक क्लब ने मैन ऑफ द मैच नैयर जमाल (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया। कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 141 रन बनाए। अनिल लाल (40), एहसन (24), धीरज अग्रवाल (22) व अफसर सिद्दीकी (20) ही टिक कर खेल सके। तारिक क्लब से नैयर जमाल को 10 रन देकर चार विकेट एवं मयंक व हनी जाफरी को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

पांच विकेट से जीता तारिक क्ल्ब
जवाब में तारिक क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए जरुरी 142 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह  (49 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व अमिताभ सिंह (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। फिर फिरोज खान व मयंक ने नाबाद 20-20 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। कॅरियर लायंस से एहसन को तीन व अजीम रहमान को दो विकेट की सफलता मिली।

Also Read

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

25 Nov 2024 09:18 AM

लखनऊ 🔴 UP Live Updates : पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा आज झांसी पहुंचेगी

बदलते यूपी की हर खबर सबसे पहले यहां पढ़ें। आपके लिए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरें एक क्लिक पर... और पढ़ें