मोहनलालगंज में शनिवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से उसके मलबे में दबकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मोहनलालगंज में निर्माणाधीन मकान की छत ढही : मलबे में दबकर मजदूर की मौत, हंगामा
Dec 14, 2024 18:13
Dec 14, 2024 18:13
परिजनों ने किया हंगामा
मऊ गांव निवासी ओम प्रकाश (60) मोहनलालगंज कस्बे में मजदूरी करने आया था। यहां एक निर्माणाधीन मकान की छत तोड़ी जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे मकान की छत तोड़ते समय ढह गई। जिससे ओम प्रकाश मलबे में दब गया। साथी मजदूरों ने उसे मलबे से निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सीएचसी पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि मकान मालिक की लापरवाही की वजय से हादसा हुआ। परिजनों ने मुआवजा दिए जाने और मामले की जांच की मांग है।
डॉक्टरों के समझाने पर भी नहीं मानें परिजन
डॉक्टरों के समझाने पर भी जब परिजन नहीं मानें तो पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी रजनीश वर्मा तत्काल पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसीपी के मुताबिक, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Also Read
14 Dec 2024 07:02 PM
अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर भी पेडिस्ट्रियन ब्रिज बनेगा। लगभग 100 मीटर लंबा और 10 मीटर ऊंचा यह ब्रिज नदी के एक छोर को दूसरे से जोड़ेगा। और पढ़ें