उन्नाव के सराय कटियान गांव में सोमवार को आयोजित जन चौपाल के दौरान एक स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने नाराजगी जाहिर की।
उन्नाव में मंत्री ने CHC प्रभारी को लगाई फटकार : धर्मपाल सिंह ने बिना ड्रेस कोड पहुंचने पर जताई नाराजगी, CMO से भी मांगा स्पष्टीकरण
Dec 31, 2024 17:08
Dec 31, 2024 17:08
ग्रामीणों ने की स्वास्थ्य सेवाओं की शिकायत
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से शिकायत की कि स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयां उपलब्ध नहीं होतीं और इलाज में लापरवाही बरती जाती है। इस पर मंत्री ने बिछिया CHC प्रभारी डॉ. नरेंद्र कुमार को बुलाया। लेकिन जब प्रभारी अधिकारी बिना निर्धारित ड्रेस कोड के उपस्थित हुए, तो मंत्री ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “क्या आपको शर्म नहीं आती कि आप बिना ड्रेस कोड के आए हैं?” इसके बाद मंत्री ने पास खड़े मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सत्य प्रकाश पर भी सवाल उठाए, जो ब्लेजर में मौजूद थे।
CMO पर भी उठे सवाल
सीएमओ ने मंत्री को जवाब दिया कि ठंड के कारण उन्होंने ब्लेजर पहना है। हालांकि, मंत्री ने इस स्पष्टीकरण को स्वीकार नहीं किया और जिलाधिकारी से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सीएमओ ने बाद में बताया कि CHC प्रभारी और अन्य अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिछिया CHC प्रभारी दोपहर से कार्यक्रम के इंतजार में थे और ठंड के कारण उन्होंने ब्लेजर पहन लिया।
जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश
मंत्री ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और दवाइयां उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सतर्क कर दिया है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
Also Read
5 Jan 2025 10:44 PM
यूपी कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में डीआईजी के पद पर तैनाती मिल गई है। और पढ़ें