UP PCS-PPS Transfer : यूपी में 16 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर, इन पीपीएस अधिकारियों को भी मिली नई तैनाती

यूपी में 16 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर, इन पीपीएस अधिकारियों को भी मिली नई तैनाती
UPT | Transfer

Nov 29, 2024 10:58

राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं। अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक, कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी, गोरखपुर नियुक्त किए गए हैं।

Nov 29, 2024 10:58

Lucknow News : प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस, आईपीएस सहित अन्य कैडर में एक के बाद एक ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव करते हुए 16 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) और 8 पीपीएस (प्रांतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले किए।

पीसीएस अफसरों के तबादले
राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं। अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक, कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी, गोरखपुर नियुक्त किए गए हैं। कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक, सूडा लखनऊ को मुख्य राजस्व अधिकारी, बस्ती बनाया गया है। ज्योति गौतम उपनिदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाई गईं हैं।



नमामि गंगे परियोजना में अफसरों की तैनाती में फेरबदल
इसी तरह नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति परियोजना के तहत कुछ पीसीएस अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां तय की गईं हैं। इनमें मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज से एडीएम, बांदा बनाए गए हैं। प्रेमचंद मौर्य एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम, जालौन के पद पर भेजे गए हैं। योगेंद्र कुमार एसडीएम मैनपुरी से एडीएम, झांसी बनाए गए हैं। मोहनलाल गुप्ता एसडीएम अंबेडकरनगर को एडीएम, फिरोजाबाद के पद पर भेजा गया है।

इन अधिकारियों को भी मिली नई पोस्टिंग
इसके अलावा शिवौतार सिंह एसडीएम अयोध्या से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं। मृत्युंजय नारायण मिश्रा एसडीएम महोबा को सहायक नगर आयुक्त, वाराणसी, सुनील कुमार विशेष कार्याधिकारी, राजस्व परिषद लखनऊ को एसडीएम, प्रयागराज बनाया गया है। एसडीएम के पद पर तैनात अधिकारियों में अशोक कुमार चौधरी को ललितपुर से प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह को बांदा से प्रयागराज, हीरालाल को अलीगढ़ से प्रयागराज, सुरेंद्र प्रताप यादव को सहारनपुर से प्रयागराज और ठाकुर प्रसाद को सुलतानपुर से प्रयागराज भेजा गया है।

पीपीएस अफसरों के तबादले
शासन ने आठ पीपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। इनमें अरविंद कुमार वर्मा लखनऊ कमिश्नरेट से चित्रकूट, विकास चंद्र पांडेय रेलवे, लखनऊ से लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा अन्य पीपीएस अफसरों को भी नई जगह तैनाती दी गई है।

इन पीपीएस अफसरों को नई तैनाती
सरकार ने नौ पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ हाल ही में इंस्पेक्टर से प्रोन्नत होकर बने नौ डिप्टी एसपी को भी तैनाती दे दी गई है। इस फेरबदल में एसीपी हजरतगंज अरविंद वर्मा को चित्रकूट, हीवेन्द्र कृष्ण को आजमगढ़ से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, मो. फाजिल सिद्दकी को मुरादाबाद एसीओ सेक्टर से वाराणसी 34वीं वाहिनी पीएसी, अजय कुमार त्रिवेदी को कानपुर नगर से मुरादाबाद एसीओ सेक्टर, प्रयागराज के एसीपी राजीव कुमार यादव को सोनभद्र पीएसी, विकास पाण्डेय को सीओ रेलवे से एसीपी लखनऊ, गर्वित सिंह को सिद्धार्थनगर से अलीगढ़ और शुभेन्दु सिंह को अलीगढ़ से सिद्धार्थनगर डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है। 

प्रोन्नत हुए पुलिस निरीक्षकों को सीओ के पद पर तैनाती
इसके अलावा इंस्पेक्टर से प्रोन्नत हुए डिप्टी एसपी अफसरों में अजय कुमार सिंह को शाहजहांपुर, सतीश कुमार रावत को एसएसएफ छठी वाहिनी अयोध्या का सेनानायक, द्रविण कुमार सिंह को एसीपी आगरा, निशांक शर्मा को श्रावस्ती एयरपोर्ट से पीएसी 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा, अरुण कुमार राव-द्वितीय को श्रावस्ती एयरपोर्ट का मुख्य सुरक्षा अधिकारी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के सीओ प्रभात कुमार तिवारी को फतेहपुर, संगम कुमार को रामपुर से एटीसी सीतापुर, हर्षिता सिंह को मथुरा से रामपुर और अनिल कुमार कपरवान को बागपत से मथुरा में डिप्टी एसपी पद पर भेजा गया है।

Also Read

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

29 Nov 2024 02:03 PM

लखनऊ लखनऊ की मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा : जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

यूपी के संभल जनपद में बीते दिनों मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद शुक्रवार को लखनऊ में भी जुमे की नमाज को लेकर पु​लिस-प्रशासन अलर्ट है। और पढ़ें