यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा।
विवादों के बीच निपटे यूपी में उपचुनाव : कहीं प्रत्याशियों से पुलिस की हुई तीखी नोकझोंक, तो कहीं तानी गई पिस्टल, जानें दिनभर के घटनाक्रम
Nov 20, 2024 20:06
Nov 20, 2024 20:06
- सपा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से ईवीएम को स्टांग रूम तक छोड़कर आने को कहा
- मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस पर हुए पथराव
- मतदान के बीच करहल में दलित युवती की हत्या
- कुंदरकी के सपा प्रत्याशी ने मतगणना का किया बहिष्कार
Lucknow : उपचुनाव 2024: 9 जिलों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, औसत मतदान 49.3%@ECISVEEP #UPByelection2024 pic.twitter.com/UXVKsFWBwr
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) November 20, 2024
मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस पर हुए पथराव
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए वहां मौजूद महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चली जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर रिवॉल्वर ताने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की। उधर, मीरापुर की RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने कहा- अधिकारियों को डरा धमकाकर वोट डाले जा रहे हैं। खाईखेड़ी-ककरौली सहित कई गांव में इसकी शिकायत आई है। इन गांवों में मैंने खुद फर्जी मतदान पकड़ा है।
मतदान के बीच करहल में दलित युवती की हत्या
उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला।
7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि इन्होंने मतदाताओं के वोटर आईडी चेक किए और बूथ पर नहीं जाने दिया। कानपुर में 2, मुरादाबाद में 3 और मुजफ्फरनगर में 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए।
नसीम सोलंकी बोलीं-मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रहा
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रहा है। चमनगंज इलाके में पुलिस और RAF ने लोगों को दौड़ाया।
कुंदरकी के सपा प्रत्याशी ने मतगणना का किया बहिष्कार
इधर, कुंदरकी के सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतगणना का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि डीएम और पुलिस अधिकारियों ने अपने सामने बूथ कैप्चरिंग कराई है। यहां भाजपा का कुछ नहीं। निष्पक्ष चुनाव करा लीजिए, अगर भाजपा जीत जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
सपा सांसद और पुलिस में हुई नोंकझोक
अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इसके बाद सांसद भड़क गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपशब्द कहे। मझवां से सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कहा- मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा। उनकी पर्ची फाड़ दी गई।
दोबारा मतदान कराने की मांग
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मुख्य निर्वाचन आयोग से इस चुनाव को रद्द करने और दोबारा मतदान कराने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन पर भाजपा प्रत्याशी को मदद करने का आरोप लगाया और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाने की मांग की। शिकायत में समाजवादी पार्टी ने चुनाव को तत्काल रद्द कर निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। हाजी रिजवान ने प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कड़ी कार्रवाई की अपील की है।
सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने कुंदरकी उपचुनाव रद्द करने की मांग की
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को शिकायती पत्र भेजा है। उन्होंने प्रशासन और भाजपा पर धांधली के आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष चुनाव की मांग की है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि सत्तारूढ़ दल चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी तंत्र और शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है। रिजवान ने कहा कि एक वर्ग विशेष को मतदान का अधिकार दिया गया है, जबकि अन्य वर्ग के मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने से रोका जा रहा है।
अजय राय बोले-यूपी सरकार ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यूपी सरकार ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है। ये लोगों को परेशान कर रहे हैं और यह सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है जो उनके खिलाफ वोट कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फिर भी इन पुलिस को तैनात किसने किया? पुलिस का उपयोग कौन कर रहा है? यह सरकार द्वारा किया जा रहा है इसलिए चुनाव आयोग को इस सरकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
डिप्टी सीएम ने कहा-सपा के गुंडे जनता को डरा रहे#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "इस सरकार ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है...ये लोगों को परेशान कर रहे हैं और यह सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है जो उनके खिलाफ वोट कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, फिर भी इन पुलिस को तैनात… pic.twitter.com/HuuFaMC3s5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा अपनी माफियागीरी से बाज नहीं आ रही है। सपा के गुंडे आम जनता को धमका रहे हैं। करहल में भाजपा को वोट देने की बात कहने पर दलित बेटी की हत्या हो गई। प्रशांत यादव नाम का शख्स बेटी को लेकर गया था। जब जब यह सत्ता में आए इन्होंने अपराधियों को आगे बढ़ाया। सपा के गुंडे हर जगह नंगा नाच करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जनता को धमका कर वोट लेना चाहते हैं। यह संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम करते हैं। सपा सरकार में अधिकारियों को पीटा गया। लोहिया वाहिनी के गुंडों ने लखनऊ में सीओ को गाड़ी में टांग कर एसपी ऑफिस में घुसेड़ दिया था। वहीं, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान कराने की कोशिश हो रही है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि फर्जी मतदान हो।
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी बोले- अखिलेश यादव की शिकायत का संज्ञान ले चुनाव आयोग
लखनऊ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता पूरी तरह प्रभावित हुई है। पुलिस वाले वीडियो में दिख रहे हैं कि उन्होंने बैरिकेड लगाएं। चुनाव में बैरिकेड कैसा, INDIA गठबंधन के जो परंपरागत मतदाता थे, उन्हें मतदान करने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहा। मैं तो यही कहूंगा कि अखिलेश यादव ने जो कहा है उसपर चुनाव आयोग संज्ञान लें।
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह बड़े गंभीर आरोप हैं, चुनाव की निष्पक्षता पूरी तरह प्रभावित हुई है। पुलिस वाले वीडियो में दिख रहे हैं कि उन्होंने बैरिकेड लगाएं। चुनाव में बैरिकेड कैसा, INDIA गठबंधन के जो परंपरागत मतदाता थे उन्हें मतदान करने नहीं दिया जा रहा… pic.twitter.com/CaN34gy3uP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
सपा ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से ईवीएम को स्टांग रूम तक छोड़कर आने को कहा
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाती है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाती है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे-पीछे जाकर स्ट्रॉन्ग रूम तक छोड़ कर आए। साथ ही पार्टी के पोलिंग एजेंट पीठासीन अधिकारी से फॉर्म 17 ग (भाग-1) अवश्य प्राप्त करें और उसे निर्वाचन अभिकर्ता को उपलब्ध कराएं।
समाजवादी पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि मतदान खत्म होने बाद ईवीएम सील होने तक और उसके बाद जबतक ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम तक नहीं पहुंच जाता है, तब तक आप उसकी निगरानी करें। मतदान खत्म होने के बाद जिस गाड़ी पर ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम जाता है, आपलोग उस गाड़ी के पीछे पीछे…
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
Also Read
20 Nov 2024 09:33 PM
गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में विकसित की गयी गुलाब वाटिका जल्द ही देश के सर्वश्रेष्ठ रोज गार्डेन में शुमार होगी। इसके लिए वाटिका में गुलाब की 2200 से अधिक देसी-विदेशी प्रजातियों के पौधे लगाये जाएंगे। और पढ़ें