परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। हालांकि, किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना या सजा नहीं दी जाएगी। उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
UP Board Exam 2025 : नकल करते पकड़े जाने पर जुर्माना-सजा नहीं, कॉपियों के हर पेज पर सीरियल नंबर
Jan 18, 2025 09:42
Jan 18, 2025 09:42
डीआईओएस मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे, कंट्रोल रूम होंगे सक्रिय
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने आदेश दिया है कि परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस ) मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। जिले में प्रश्नपत्रों के आगमन से तीन दिन पहले ही कंट्रोल रूम स्थापित कर उसे सक्रिय किया जाएगा। इसमें कर्मचारियों की शिफ्ट के अनुसार तैनाती होगी और एक वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
प्रश्नपत्रों की सुरक्षित डिलीवरी और रखरखाव
जिलों में प्रश्नपत्रों को सरकारी वाहनों के जरिए पहुंचाया जाएगा। प्रश्नपत्रों के उतरने का काम सरकारी कर्मचारी ही करेंगे। जिला मुख्यालय और परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचने से पहले सुरक्षा जांच सुनिश्चित की जाएगी। जहां प्रश्नपत्र रखे जाएंगे, वहां सभी सुविधाएं और व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्त कर ली जाएंगी।
नकल रोकने के लिए सख्त कदम, लेकिन सजा नहीं
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं। हालांकि, किसी भी परीक्षार्थी को नकल करते पाए जाने पर आर्थिक जुर्माना या सजा नहीं दी जाएगी। उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। सचिव ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दिया जाए। सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 का प्रावधान यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर लागू नहीं होता।
हर पेज पर क्रमांक से होगी गड़बड़ी की पहचान
परीक्षार्थियों को इस बार विशेष तरह की कॉपियां दी जाएंगी, जिनके हर पेज पर क्रमांक अंकित होगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि कॉपी में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, जैसे पन्ने फाड़ने या जोड़ने की घटनाएं तुरंत पकड़ी जा सकें। कॉपियों को धागों से सिलने की व्यवस्था की गई है, जिससे स्टेपलर पिन निकालकर छेड़छाड़ करना संभव नहीं होगा।
कॉपियों के रंगों से भी होगी पहचान
इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों के लिए अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं-
हाई स्कूल की कॉपियां-
- अ कॉपी : डार्क ब्राउन
- ब कॉपी : डार्क वॉयलेट
- अ कॉपी : डार्क पिंक
- ब कॉपी : डार्क रेड
सोशल मीडिया और अफवाहों पर कड़ी नजर
परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाली भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचने से पहले हर व्यवस्था की जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा, हर केंद्र पर सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
Also Read
18 Jan 2025 12:32 PM
केजीएमयू ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए थ्रीडी प्रिंटिंग तकनीक की शुरुआत की है। इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्देश्य हड्डी से संबंधित गंभीर मामलों की सटीक जांच और प्रभावी इलाज प्रदान करना है। और पढ़ें