आईपीएस अफसर अतुल शर्मा को प्रमोशन का निर्णय विभागीय जांच के समापन के बाद किया गया है। अतुल शर्मा को 1 जनवरी 2022 से भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।
Lucknow News : आईपीएस अफसर अतुल शर्मा का डीआईजी के पद पर प्रमोशन, जांच में मिल चुकी है क्लीन चिट
Dec 11, 2024 19:22
Dec 11, 2024 19:22
सेलेक्शन ग्रेड और वेतनमान
गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि आईपीएस अफसर अतुल शर्मा को प्रमोशन का निर्णय अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1969 के तहत की गई विभागीय जांच के समापन के बाद किया गया है। अतुल शर्मा को 1 जनवरी 2022 से भारतीय पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। इसके तहत वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-13 (₹1,23,100-₹2,15,900) अनुमन्य किया गया है। इसके अलावा 1 जनवरी 2023 से उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई, जिसमें वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-13ए (₹1,31,100-₹2,16,600) निर्धारित किया गया है।
3 दिसंबर को आरोपों वाली फाइल की गई बंद
अतुल शर्मा के खिलाफ बीती 3 दिसंबर 2024 को शिकायत संबंधी फाइल बंद करने के साथ क्लीन चिट दी जा चुकी है। इस मामले को बिना किसी दंड के समाप्त कर दिया गया, जिसके बाद उनकी पदोन्नति को मंजूरी दी गई। इसके बाद उनके प्रमोशन पर राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की।
आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को भी मिल चुकी है प्रोन्नति
इससे पहले आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को भी पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की जा चुकी है। इस संबंध में विगत नवंबर में गृह विभाग आदेश जारी कर चुका है। हिमांशु कुमार वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मणिपुर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हिमांशु कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में विभागीय जांच में दोषमुक्त करार दिए जाने के बाद प्रोन्नति दी गई है। इससे पहले विजिलेंस की जांच में भी उन्हें बरी कर दिया गया, जिसके बाद उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ। हिमांशु कुमार ने मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार से मुलाकात की। डीजीपी ने डीजीपी का बैच लगया। हिमांशु कुमार ने पुलिस सेवा में नई जिम्मेदारी संभालने पर डीजीपी के सहयोगात्मक मार्गदर्शन और प्रेरणादायक नेतृत्व के लिए उनका आभार जताया।
Also Read
12 Dec 2024 09:58 AM
पिछली व्यवस्था में सील खोलने की जिम्मेदारी समिति पर थी। विहित प्राधिकारी के आदेश के बावजूद, समिति की रिपोर्ट आने तक सील नहीं खोली जाती थी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने समीक्षा के दौरान पाया कि यह देरी निर्माणकर्ताओं के लिए असुविधाजनक हो रही है। और पढ़ें