नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र हासिल करने वाली यूपी की स्वास्थ्य इकाइयां बेहतर तरीके से काम कर रही हैं। हाल ही में झांसी जिला अस्पताल के हुए औचक निरीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई है।
UP News : केंद्र के औचक निरीक्षण में फिट मिलीं यूपी की स्वास्थ्य इकाइयां
Jul 26, 2024 00:12
Jul 26, 2024 00:12
- झांसी जिला अस्पताल के निरीक्षण में सब मिला ठीक, केंद्रीय टीम ने दी हरी झंडी
- एनक्वास प्रमाणित 10 फीसदी स्वास्थ्य इकाइयों का हर साल किया जाता है औचक निरीक्षण
अब तक 281 स्वास्थ्य इकाइयों को मिला एनक्वास
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि केंद्रीय टीम एनक्वास प्राप्त हर प्रदेश की 10 प्रतिशत स्वास्थ्य इकाइयों का हर साल औचक निरीक्षण करती है। जिससे पता चल सके कि इस सर्टिफिकेट को पाने के बाद वहां मानकों के अनुरूप मरीजों का इलाज हो रहा है या नहीं। स्वास्थ्य इकाई को 72 घंटे पहले ही निरीक्षण की सूचना दी जाती है। झांसी जिला अस्पताल प्रशासन को भी 72 घंटे पहले ही सूचना दी गई। निरीक्षण के दौरान एनक्वास प्रमाणित स्वास्थ्य इकाई में जो मानक होने चाहिए वह सब झांसी जिला अस्पताल में फॉलो हो रहे थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महाप्रबंधक डॉ. निशांत कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य इकाइयों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। अब तक 281 स्वास्थ्य इकाइयों को एनक्वास मिल चुका है। ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य इकाइयों के एनक्वास प्रमाणित होने से प्रदेश के मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।
पांच और आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास मिला
महाप्रबंधक डॉ. जायसवाल ने बताया कि हाल ही में पांच और आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वास प्रमाण पत्र मिला है। इसमें लखनऊ का छितवापुर, संत रवीदास नगर का पिपरगऊ और वाराणसी के कोरौताई व थाथारा, अमीनी आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं। इनको मिलाकर प्रदेश में अब तक 281 स्वास्थ्य इकाइयां एनक्वास प्रमाणित हो गई हैं।
इन मानकों पर खरा उतरने पर मिलता है एनक्वास प्रमाण पत्र
- ओपीडी, अंतः रोगी विभाग, प्रसूति वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला, फार्मेसी, रेडियोलॉजी, प्रशासनिक विभाग ठीक से काम कर रहा है।
- बायोमैट्रिक हाजिरी, ई-उपचार, मरीजों को भोजन मिलता है।
- सेवा प्रदाताओं का मरीजों के प्रति बेहतर व्यवहार है।
- मरीजों को उपरोक्त सेवाएं मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।
Also Read
15 Jan 2025 11:33 AM
सपा के के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सिंह ने अपने बयान में कहा कि चंद्रिका यादव पार्टी की दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। उनका व्यवहार पार्टी के मूल्यों और अनुशासन के खिलाफ था, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था। और पढ़ें