डिजिटल इंडिया मिशन के तहत यूपी में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों के तहत कन्नौज जिले में पुलिस विभाग को डिजिटल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। दिसंबर 2024 तक कन्नौज के सभी पुलिस थाने कागजी कामकाजी प्रक्रिया से पूरी तरह मुक्त होकर ई-ऑफिस प्रणाली पर काम करेंगे।
यूपी के कन्नौज में थानों का होगा डिजिटलीकरण : दिसंबर तक ई-ऑफिस सिस्टम लागू, जनता को मिलेगा त्वरित न्याय
Nov 30, 2024 16:18
Nov 30, 2024 16:18
ई-ऑफिस सिस्टम लागू
कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में तकनीकी सुधार की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है। इसके तहत जिले के सभी थानों, सीओ ऑफिस और अन्य पुलिस कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और संबंधित थानों व कार्यालयों को आवश्यक तकनीकी उपकरण भी प्रदान किए जा चुके हैं।
पुलिसकर्मियों को मिल रही ट्रेनिंग
ई-ऑफिस सिस्टम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कन्नौज में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया, जहां पुलिसकर्मियों को ई-ऑफिस प्रणाली के उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह प्रणाली नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) द्वारा तैयार की गई है और केन्द्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है।
शिकायतों-रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में आएगी तेजी
ई-ऑफिस प्रणाली का मुख्य उद्देश्य फाइलों और डेटा के डिजिटल प्रबंधन के जरिए प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता लाना है। इससे न केवल शिकायतों और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में तेजी आएगी, बल्कि अधिकारियों को कार्यों की मॉनिटरिंग में भी मदद मिलेगी। थानों में लंबित मामलों के निपटारे में देरी नहीं होगी, और रिपोर्टिंग प्रक्रिया समयबद्ध और पारदर्शी होगी। इसके अलावा, इस प्रणाली से भ्रष्टाचार की संभावना भी कम होगी, और आम जनता को पुलिस विभाग की सेवाओं का लाभ जल्दी और पारदर्शी तरीके से मिलेगा। कन्नौज पुलिस की यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है।
Also Read
10 Dec 2024 10:42 AM
राशिद नसीम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार इस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। राशिद नसीम पर 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का आरोप है। और पढ़ें